October 8, 2024

ग्राम पसौद की 2 नाबालिक छात्रों व ग्रामीणों ने गांव के ही एक असामाजिक तत्व पोषण साहू व अन्य के खिलाफ गाली गलौज, डराने धमकाने और जान से मारने की शिकायत कलेक्टर से की जन चौपाल में

बालोद- नाबालिग छात्रा पर जमीन अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी तथा गाली गलौज करने वाले ग्राम पसौद के युवक पोषण साहू तथा उनके साथ रहने वाले अन्य ग्रामीणों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर नाबालिग बच्ची और उनके परिजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही ग्राम पसौद के वार्ड मे सीसी कैमरा लगाने सम्बधी ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया। ग्रामीणो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम पसौद निवासी दुर्गा साहू (17वर्ष) व चेतना साहू (13वर्ष) पिता भवेन्द्र साहू ने 13 दिसंबर को कोटवार द्वारा नोटिस दिया गया। पुछने पर कोटवार ने कहा नोटिस पर हस्ताक्षर करो नही तो तहसीलदार और पुलिस पकड़कर ले जाएगी। डर के कारण दोनो ने हस्ताक्षर किए और डर कर रोने लगे। नोटिस को देखने पर पता चला कि फूलकुंवर के विरुद्ध दुर्गा एवं चेतना साहू पर जमीन अतिक्रमण का आरोप है। फुलकुंवर पोषण साहू की मां है। जिनकी उम्र 57 वर्ष है। इन्होने 13 दिसंबर को शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे तक पोषण साहू एवं उनके परिवार को ग्रुप बनाकर लाठी डंडा और औजार के साथ जान से मारने के लिए घर आया था। अपशब्द गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से दरवाजा को तोड़ फोड़ कर दिए। हम सभी परिवार डर के मारे दरवाजे को अंदर से ताला लगाकर चुपचाप अंदर मे थे। फिर पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दिया तब मौके पर तुरंत पुलिस आई। पुलिस के आने की खबर मिलते ही सभी लोग भाग गए। तभी सभी परिवार की जान बची और उन्होने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। तब सभी परिवार मिलकर रात्रि करीब 10 बजकर 30 मिनट को पुलिस थाना गुण्डरदेही मे जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया। नाबालिकों ने बताया कि इन लोगो के कारण हमारी पढ़ाई लिखाई मे बाधा उत्पन्न हो रही है तथा हम लोग मानसिक परेशान हैैै। असामाजिक तत्व पोषण साहू की मां के द्वारा हमारे परिवार के घर व खेत को पटवारी द्वारा नाप किया जाता है तो घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी देती है। इससे हमारे सभी परिवार डरे हुए है। कभी भी जान की खतरा है। इसलिए शासन से मांग करते है कि वार्ड क्रमांक 3 पसौद में सीसी कैमरा की अत्यंत आवश्यकता है। जिससे अप्रिय घटना न हो। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि असामाजिक तत्व पोषण साहू ने ग्रुप बनाकर जान से मारने के लिए गांव के ही टीकाराम साहू, रोहित साहू, मोती, पीनेश, सोमन, बरातु, बाबूलाल, डोमेश्वर, दीपक, नेमसिंह पटेल, पुष्पा बाई पटेल, भुनेश्वरी साहू, चमेली साहू, शकुन साहू के साथ घर तक आए थे। और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिससे वे सभी डरे हुए है। शिकायतकर्ताओं ने 12 पन्नो से अधिक का शिकायत आवेंदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर मामले में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं

Spread the love