कवर्धा- जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका परिषद कवर्धा के संयुक्त टीम द्वारा ‘‘टीका तुहंर दुवारी‘‘ कोविड टीकाकरण महाकुंभ के तहत आज 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है जिसके लिए नगर पालिका से टीम रवाना हो चुकी है नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कवर्धावासियों से अपील करते हुए कहा कि आपके वार्ड, आपके घर, आपके गली-मुहल्ले में पहुंचे कोविड टीकाकरण टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए टीकाकरण से छूटे परिवारों का टीकाकरण अवश्य करावें।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की संयुक्त टीम नगर पालिका कर्मचारी, शिक्षा विभाग शिक्षकगण, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका दीदी आपके घर तक पहुंचकर छूटे परिवारो का आज टीकाकरण करेगें। सभी कवर्धावासी टीकाकरण हेतु आपके घर तक पहुंचे टीम का स्वागत करते हुए उनको टीकाकरण कार्य में सहयोग प्रदान करें। छत्तीसगढ सरकार कोरोना मुक्त छत्तीसगढ़ व 100 प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है टीकाकरण अवश्य करावें। ताकि आपका व आपका परिवार सुरक्षित रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)