October 3, 2024

मिडिल स्कूल बाराद्वार में आयोजित हुई विशेष कार्यशाला

सक्ती-शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकरेली बा. में शिक्षक वेद प्रकाश दिवाकर के मार्गदर्शन में 18 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरुघासीदास जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है। आयोजित कार्यशाला में शिक्षक द्वारा बच्चों को पेपर क्राफ्टिंग , ऊन से डिजाइन करना, चूड़ी से साज सज्जा का कार्य , पुरानी साड़ी से पैरदान ,सलाई कार्य पुराने गत्ते से सजावट के सामान का निर्माण करना आदि अनेक कार्य सिखाए ,जिसका लाभ बच्चों को भविष्य में हो सके ।इस अवसर पर उपस्थित संकुल शैक्षिक समन्वयक सत्येन्द्र प्रकाश चौहान ने बच्चों के उत्साह की काफी प्रशंसा की और इस कार्य को अच्छे भविष्य के निर्माण की दिशा में एक बढ़िया पहल माना।

Spread the love