January 13, 2025

आडील चौक से स्वागत करते हुए बाइक रैली में सिंघरा पहुंचे अड़भार के कांग्रेस कार्यकर्ता

चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में अड़भार नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रभारी मंत्री का स्वागत, कांग्रेस की जन जागरण अभियान पद यात्रा के माध्यम से केंद्र की बढ़ती महंगाई को लोगों तक बता रही कांग्रेस- ज्योतिष गर्ग विधायक प्रतिनिधि अड़भार

चंद्रपुर विधायक के प्रयासों से सिंघरा को मिला उप तहसील का दर्जा, तो चंद्रपुर को मिला तहसील का दर्जा– ज्योतिष गर्ग

सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व पुनर्वास एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के 27 नवंबर को जांजगीर-चांपा जिला प्रवास के दौरान नगर पंचायत अड़भारके विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का ऑडील चौक पर भव्य स्वागत किया

इस दौरान आड़िल चौक से ज्योतिष गर्ग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालते हुए उन्हें सिंघरा सभा स्थल तक ले जाया गया, तथा यहां प्रभारी मंत्री सहित कांग्रेस नेताओं ने जन जागरण पदयात्रा के तहत कार्यक्रम किया, सिंघरा में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर नगर पंचायत अड़भार की ओर से उनका आभार व्यक्त किया, तथा धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नगर पंचायत अड़भार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्हें विगत दिनों नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत अड़भार को मिले स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मान की जानकारी दी, साथ ही बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं,एवं चंद्रपूर् विधायक रामकुमार यादव का भी उन्हें सहयोग निरंतर मिल रहा है, साथ ही विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने जयसिंह प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अड़भार आने का भी निमंत्रण दिया, तथा कहा कि अड़भार क्षेत्र की जनता अपने प्रभारी मंत्री के स्वागत हेतु आतुर है, अतः आप शीघ्र ही आने की स्वीकृति हमें प्रदान करें

इस दौरान काफी संख्या में अड़भार नगर पंचायत क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे,तथा कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा में शामिल होकर केंद्र की महंगाई के विरोध में सभी ने अपना विरोध प्रदर्शन किया, 27 नवंबर को प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सिंह के आगमन पर नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, रामलखन कटकवार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, बाबूलाल जी, पार्षद राजेश साहू, पार्षद राकेश मोरे, पार्षद प्रतिनिधि रमेश गर्ग, मनोज कटकवार, पार्षद प्रतिनिधि भरत जलतारे, हरी बरेठ, एल्डरमैन राजेंद्र देवांगन, एल्डरमैन कर्म साहू, अनिल गर्ग, कन्हैया राठौर, शैलेश जायसवाल, मोनू राठौर, दानी यादव, रामचरण कुर्रे ,अभिषेक रात्रे, संतोष कुर्रे, राकेश गर्ग, विकास रात्रे, हलधर बंजारे,संजय रात्रे, नरेंद्र रात्रे, राजू राठौर, संगठन मंत्री नरेंद्र राठौर, वीरेंद्र राठौर, चंद्र कुमार गवेल, संतोष गबेल, धनराज सिदार, जम्मू लाल बरेठ, लोकनाथ बरेठ, कामता बरेठ, गजालाल बरेठ, डमरूधर बरेठ, सुभाष कुर्रे, निखिल गर्ग, आकाश रात्रे, देव रात्रे, सूर्यकांत विश्वकर्मा,अजय श्रीवास, किशन टंडन, मनोज सिदार सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

Spread the love