January 14, 2025

किरन्दुल के दिशा क्यूसी टीम को मिला एक्सीलेंट अवार्ड

किरन्दुल-हैदराबाद में आयोजित 46 वें अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता में किरंदुल की दिशा क्यूसी टीम को आज एक्सीलेंट अवार्ड प्रदान की गई। यह प्रतियोगिता भारत में 2010 के बाद इस वर्ष 2021 में हैदराबाद में आयोजित हुई जिसमें किरंदुल की एकमात्र टीम दिशा ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक्सीलेंट अवार्ड प्राप्त किया।एनएमडीसी के निदेशक उत्पादन एवम महाप्रबंधक एचआरडी द्वारा ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस प्रतियोगिता में किरंदुल से सत्यमूर्ति,रोशन मिश्रा,सुनील कुरूप,मुर्गेश पुन्नन,बसंत जांगड़े,विजेंद्र महानंद ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसके लिए यूनियन के उच्च पदाधिकारियों एवम एनएमडीसी प्रबंधन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईl

Spread the love