रायपुर – मंजूलता राठौर, टीआई, खम्हारडीह थाना एवं कौशलेंद्र ध्रुव, हेड कांस्टेबल रायपुर द्वारा कटोरा तालाब स्थित एक्सेल टेली की छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा के लिये तत्पर रायपुर पुलिस की ‘ पिंक गश्त 2021’ के बारे में जानकारी साझा की गई । जिसके अंतरगत ऑटो टैक्सी या किसी अपरिचित के वाहन में बैठते समय किसी अनहोनी होने की आशंका पर वाहन का नंबर एवं ड्राईवर की फोटो को खींचकर अपने परिजनों या पुलिस को 94791 90167 या 94791 92099 पर वाटसअप व्हट्साप करें । लडकियां आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करें। सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करें । अनजान लोगों से दोस्ती करने और अपनी निजी बातों को साझा करने से बचें। अनजान लोगों पर भरोसा न करें, आदि। एक्सेल टेली के संचालक मनोज चावला ने इसके लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)