सक्ती- चाम्पा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का जनजागरण पदयात्रा पूरी तरह से असफल रहा, इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जमकर गुटबाजी भी सामने आयी जिसके कारण कार्यक्रम में गिनती के कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा अपेक्षा के अनुरूप कार्यकर्ता नहीं पहुंचे, जिससे सारी कुर्सियां खाली रही। जिससे पीसीसी चीफ मरकाम को कम संख्या में ही सम्बोधित करना पड़ा, सूत्रों की माने तो कार्यक्रम के दौरान टिकट के दौड़ में शामिल कुछ नेताओ के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से सीनियर कार्यकर्ताओं तथा विधानसभा चुनाव में टिकट के अन्य संभावित दावेदारों को भी मिलने नहीं दिया गया, तथा उन्हें कार्यक्रम से दूर रखा गया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है और जमकर गुटबाजी नजर आयी और बहुत सारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से दूरी बना ली, जिससे जनजागरण पदयात्रा कमजोर रही,नगर में लगे बेनर पोस्टर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव का फोटो का न होने के कारण उनके समर्थकों में भी निराशा दिखी तथा नगर में अलग अलग स्थानों पर अव्यवस्थित तरीक़े से लगे बैनर पोस्टर में भी कांग्रेस की गुटबाजी स्पष्ट नजर आयी,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपने दो दिवसीय जिले के प्रवास के दौरान जनजागरण यात्रा कर पामगढ़, जैजैपुर, अकलतरा औऱ जांजगीर-चाम्पा विधानसभा में पदयात्रा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक लिये और संगठन को मजबूत बनाने को कहा, साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को साफ लहजे में कह दिया कि गुटबाजी छोड़कर काम करें नही तो अपना पद छोड़ सकते हैं, उनके इस तेवर से कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी अचंभित रह गए।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)