January 13, 2025

26 नवंबर को पूरे देश में बनाया जाता है नेशनल मिल्क डे– बजरंग अग्रवाल शक्ति

वीरबैक कंपनी के तत्वधान में नेशनल मिल्क डे का आर के कैटल फीड सक्ती में किया गया आयोजन

सक्ती – हर साल पूरे भारत में 26 नवंबर को नेशनल मिल्क डे मनाया जाता है, सभी के जीवन में दूध के महत्व को बताने के लिए और सबसे बड़ा उत्पादक भारत देश इस दिन को डॉ वर्गीज कुरियन जिन्हें भारत की श्वेत क्रांति का जनक माना जाता है उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है यह दिन देश की डेरी और उत्पादन में उनके योगदान को उजागर करता है उन्हें मिल्क मैन ऑफ इंडिया, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, विश्व खाद्य पुरस्कार ,पद्मा श्री ,पद्मा विभूषण , वारटेलर शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है ! अमूल दूध को बनाने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान है वह डेरी प्रोडक्ट ब्रांड अमूल के फाउंडर भी थे

उल्लेखित हो कि वर्ष-2014 में इंडियन डेयरी एसोसिएशन आईडीए ने पहली बार इस दिन को मनाने की पहल की, जिसमें 22 राज्यों के विभिन्न दूध उत्पादकों ने भाग लिया था दूध कैल्शियम का सबसे अच्छा स्त्रोत है और दुनिया में एकमात्र पेय है जितने जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में प्रकृति पोषक तत्व होते हैं

डॉ वर्गीज ने दूध के उत्पादन केंद्रों को सक्षम करने की दिशा में काम किया इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वीर बैक कंपनी ने पशुपालकों के लाभ एवं डेयरी विकास के लिए पशुओं में पेट में कीड़े मारने की दवाई उनके शरीर होने वाली कमियों को दूर करने के लिए कैल्शियम फास्फोरस की दवाएं आस्टोवेट, एग्रीमीन फोर्ट जैसे फीड सप्लीमेंट ,मिनरल मिक्चर इत्यादि का निर्माण करवाया ताकि पशुओं को लाभ मिल सके क्योंकि जब वह दूध देती है तब उनके शरीर से कैल्शियम एवं फास्फोरस निकल जाता है , इसे खिलाने से पशुओं के दूध में वृद्धि होती है एवं उनका शरीर स्वस्थ रहता है जिससे पशुपालकों को भी लाभ होता है और आत्मनिर्भर बन सकते हैं, 26 नवंबर शुक्रवार को आज इसी प्रायोजन से वीरबैक कंपनी के बिजनेस ऑफिसर अनामी शरण जी के द्वारा सक्ती के आर के कैटल फीड में नेशनल मिल्क डे का आयोजन कर यहां के पशुपालकों को डेयरी विकास के लिए आवश्यक जानकारियां विस्तार से दी , डेयरी पालन में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना और उसके उपाय के लिए सुझाव दिए एवं नेशनल मिल्क डे के महत्व को समझाया गया । एवं पशुपालकों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें दवाइयां एवं फीड सप्लीमेंट भी गिफ्ट स्वरूप दिया गया

इस अवसर पर बजरंग अग्रवाल ने भी पियो ग्लास फुल दूध के नारे के साथ सभी को नेशनल मिल्क डे की बधाई दी , उक्त कार्यक्रम में चंद्रिका चंद्रा ,अशोक पटेल , कन्हैया पटेल, प्रेमनारायण साहू , तूलेश साहू ,पंचराम सिदार, सुरेंद्र पटेल ,लोचन पटेल ,अमित गवेल, अमृत साहू ,बजरंग चंद्रा ,गौरी शंकर पटेल इत्यादि पशुपालक उपस्थित थे

Spread the love