शक्ति शहर में 19 नवंबर को पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा मनाई जाएगी गुरु नानक देव जी की जयंती प्रकाश पर्व
शक्ति– शक्ति शहर के पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज द्वारा 19 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती प्रकाश पर्व का आयोजन हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया जाएगा, इस अवसर पर शक्ति शहर के बुधवारी बाजार स्थित गुरुद्वारा भवन में सामाजिक बंधुओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, तथा दोपहर समय लंगर प्रसाद का भी आयोजन होगा, जिसमें पूज्य सिंधी पंचायत ने सभी स्वजातीय बंधुओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है, वहीं दूसरी ओर गुरुनानक जयंती को लेकर विगत सप्ताह से निरंतर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा गुरुद्वारा भवन में समाज बंधुओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, तथा 19 नवंबर को समाज के सभी वर्ग के लोग गुरुनानक जयंती के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे पूज्य सिंधी पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने भी गुरु नानक जयंती पर्व को लेकर सभी बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है, तो वहीं 18 नवंबर को समाज के नव युवकों ने एक मोटरसाइकिल रैली भी निकाली, जिसमें काफी संख्या में समाज के नवयुवक मौजूद रहे, इस वर्ष गुरु नानक जयंती को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है विगत वर्ष कोविड-19 के चलते जयंती का पर्व संक्षिप्त रूप में आयोजित हुआ था तथा इस वर्ष स्थितियां सामान्य होने के कारण लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, वहीं पूज्य सिंधी पंचायत ने भी सभी बंधुओं को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी हैं
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)