रायपुर, बुधवार – वर्ल्ड पैरा पंजा-कुश्ती प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पैरा खिलाड़ी श्रीमंत झा पुत्र सदाशिव झा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक रोमानिया में आयोजित होने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड-रायपुर में कार्यरत श्रीमंत झा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए श्रीमंत ने कड़ी मेहनत की और उन्हें पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। श्रीमंत झा ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी की है। वे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए 40 अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं। वर्तमान में श्रीमंत झा विश्व में तीसरे स्थान और एशिया में प्रथम स्थान पर हैं। उन्होंने जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रेरणा से उन्होंने ये सफलताएं प्राप्त की हैं। श्रीमंत झा ने कहा कि वह पदक जीतने के लिए पूरा जोर लगा देंगे। उन्होंने प्रतियोगिता की तैयारी में सहयोग के लिए अपने साथियों और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का आभार जताया है। श्रीमंत इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर चुके हैं और कई स्वर्ण और रजत पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)