सक्ति-34 पाव देशी प्लेन शराब के साथ 01 आरोपी गिरफतार हुआ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जांजगीर-चांपा जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ( भा.पु.से. ) , अति . पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा ( रा.पु.से. ) , एवं एसडीओपी जांजगीर चन्द्रशेखर परमा द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ , सा पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश पर दिनांक 17/11/2021 को प्र . आर . 707 हमराह आर . क्र . 678 308 महिला आर . 686 के मय शासकीय वाहन के सेमरा , राछाभाठा , बुडेना , जगमहंत की ओर रवाना हुआ था कि ग्राम सेमरा चौक में जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दिनेश सिंह सा . जगमहंत एक सफेद रंग के झोला के अंदर देशी मदिरा प्लेन शराब मोटर सायकल क्र . CG11 AD 7004 से जांजगीर से जगमहंत की ओर आ रहा है । कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ मुखबीर बताये स्थान पर जाकर घेरा बंदी किया जो आरोपी दिनेश सिंह पिता रामनिवास सिंह उम्र 55 साल साकिन जगमहंत थाना नवागढ के कब्जे से 34 नग देशी प्लेन शराब किमती 2720 रूपये एवं मोटर सायकल क्र . CG11 AD 7004 को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । बाद अपराध क्रमांक 443/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व शिवभोला कश्यप , भुनेश्वर साहू प्र . आर . 707 तीजराम जांगडे हमराह आरक्षक , अर्जुन ” महिला आरक्षक सबीना बानो का योगदान सराहनीय रहा है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)