मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश के बावजूद पुलिस विभाग के कर्मचारी नहीं कर रहे क्वार्टर खाली
सक्ति– नगर पंचायत अड़भार के अंतर्गत निर्मित उपयंत्री निवास में विगत महीनों से पुलिस चौकी अड़भार के पुलिस कर्मचारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, तथा इस संबंध में नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने 20 अक्टूबर 2021 को चौकी प्रभारी अड़भार को एक पत्र लिखकर उपरोक्त उपयंत्री आवास को जो कि वर्तमान में पुलिस चौकी अड़भार के आरक्षक द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है, इसे तत्काल खाली करने की बात कही गई है, किंतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा निर्देशित पत्र के बावजूद आज पर्यंत तक उपरोक्त आवास खाली नहीं हो पाया है,जिसके चलते नगर पंचायत अड़भार के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों का कहना है कि नगर पंचायत के कर्मचारी आवास में पुलिस विभाग द्वारा किया गया कब्जा खाली करना चाहिए जिससे नगर पंचायत के उपयंत्री वहां रह सके
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)