तिल्दा नेवरा – वन विभाग तिल्दा के डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी को मुखबीर से सुचना मिली की तिल्दा ब्लाक के ओटगन गांव में राम लखन तिवारी अपने घर पर अवैध रूप से सागौन की लकड़ी रखा हुआ है शिकायत मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम का गठन किया गया और सर्च वारेंट लेकर राम लखन तिवारी के घर पर दबिश दिया गया जहा वनाधिकारियों को 122 लट्ठा सागौन 1.516 घनमीटर जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रूपये जब्त कर तिल्दा वन डिपो लाया गया आरोपी के ऊपर वनाधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है छापा मार कार्यवाही में रायपुर रेंजर सुधारराव सिंदे डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी तिल्दा- डिप्टी रेंजर सन्तोष राय – दीपक वर्मा- वसीम खान बांधे व.र. व साथ मे देवेन्द ठाकुर- एफ जी राव .सनत.प्रशांत .रामेश्वर साहू राजू .धर्मेंद .राधे.धन्नू.सुनील.सौरभ और रायपुर तिल्दा टीम शामिल थे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)