January 16, 2025

महगाई के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा, विकास तिवारी समेत सैकड़ो नेता उतरे सडक पर

रायपुर । कांग्रेस का आरोप है केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं तानाशाही रवैया के कारण देश प्रदेश में कमरतोड़ महंगाई से आमजनता त्रस्त हो गई है । इस बेलगाम कमरतोड़ महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निदेशानुसार आ ज सुबह 11:00 बजे पदयात्रा रायपुर पश्चिम विधकनसभा के बम्लेश्वरी मंदिर रामसागर पारा से सिंधी स्कूल,राठौर चौक,अग्रसेन चौक से होते हुए वापस बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। ब्लॉक प्रभारी कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि इस पदयात्रा को आम जनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।आज के पदयात्रा में रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा,जोन अध्यक्ष,पार्षद रितेश त्रिपाठी,राहुल श्रीवास्तव,दिनेश फुटान,हैदर अली सहित आम जन पदयात्रा में शामिल हुवे।यह पदयात्रा आगामी 29 नवंबर तक निरंतर चलेगी।

Spread the love