January 14, 2025

श्रीबालाजी मेडिकल फाउंडेशन और मितान संगी ने नि:शुल्क हेल्थ कैंप का किया आयोजन

रायपुर @cgpioneer.com

नगर निगम के सामने बैरन बाजार में श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन और मितान संगी के सौजन्य से हेल्थ कैंप का आयोजन किया। जिसमें श्रीबालाजी फाउंडेशन के चार विभागों के कंसलटेंटों ने इस कैंप का प्रतिनिधित्व किया। जनरल सर्जरी विभाग, आर्थोपेडिक विभाग, मेडिसिन विभाग, गायनेकोलाजी विभाग के विशेषज्ञों ने इस कैंप में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय मार्गदर्शन दिया। कैंप में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमेंं रक्तदाताओं ने पीडि़त मानवता की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कैंप में ब्लड शुगर टेस्ट, थाइराइड के चारों ग्रुपों टीएचएस, टी थ्री, टी-फोर, ईसीजी टेस्ट किया गया । कैंप में श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन के डाक्टरों, स्वयं सेवकों और मितान संगी के टीम के सदस्यों ने लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया। जिसमें 140 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वहीं रक्तदान शिविर में 24 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस कैंप में नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लोगों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

Spread the love