January 14, 2025

बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा जी सपरिवार शिवरीनारायण पहुंचे जहां भगवान श्री नर नारायण जी जगन्नाथ जी के दर्शन लाभ अर्जित किए

छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के सुपरस्टार अनुज शर्मा ने किया भगवान श्री शिवरीनारायण का
दर्शन , सब की सुख शांति समृद्धि की कामना

शिवरीनारायण — बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा जी सपरिवार शिवरीनारायण पहुंचे जहां भगवान श्री नर नारायण जी जगन्नाथ जी के दर्शन लाभ अर्जित किए वहीं पद्मश्री अनुज शर्मा जी ने मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा की आने वाले समय में 2 छत्तीसगढ़ी फिल्म एवं एक एल्बम लॉन्च होगी जिसमें शिवरीनारायण धार्मिक नगरी की गरिमा , महत्ता के अनुरूप धार्मिक संस्करण यहां से कलेक्ट करके बॉलीवुड छत्तीसगढ़ी में अपडेट करेंगे वही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज ने उन्हे भगवान राघवेंद्र सरकार जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कराया
इसके बाद सभी ने सुपरस्टार से सौजन्य मुलाकात किया इस अवसर पर काफी लोग उपस्थित थे । मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान शबरी नारायण मन्दिर के पुजारी पंडित हरीश तिवारी,जगन्नाथ मंदिर के पुजारी त्यागी महाराज
मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास महाराज , कमलेश सिंह बाबा जनपद सदस्य, सहित नगर के गणमान्य नागरिक राहुल सुल्तानिया, राम चरण कर्ष एल्डरमैन ,सुदर्शन मानिकपुरी, विजय टंडन, उग्रेश्वर गोपाल केवट सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

Spread the love