January 14, 2025

भाजपा जांजगीर-चांपा जिले की 23 अक्टूबर को संपन्न वर्चुअल बैठक में हुआ निर्णय

भाजपा जांजगीर-चांपा जिला द्वारा प्रत्येक मंडलों के वैक्सीनेशन सेंटरों में किया जाएगा कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान

भारत में 100 करोड़ कोविड-19 का टीकाकरण पूर्ण होने पर पार्टी करेगी वैक्सीनेशन सेंटरो में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कर्मियों का सम्मान, भाजपा जांजगीर-चांपा जिले ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त

सक्ति-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिले के सभी 26 मंडलों के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में सभी कोरोना योद्धाओं स्वास्थ्य कर्मी,स्वच्छता कर्मी का पार्टी के कार्यकर्ता जाकर सम्मान करेंगे

साथ ही इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऐसी सभी सामाजिक संस्थाएं, व्यक्ति जिन्होंने कोविड-19 काल में विभिन्न प्रकार की सहायता एवं सेवा के कार्य किए हैं,उनका भी सम्मान भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जाएगा,उक्ताशय के संबंध में 23 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले की एक वर्चुअल बैठक संपन्न हुई, जिसमें बैठक का संचालन करते हुए भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 100 करोड़ कोविड टीकाकरण पूर्ण हो चुका है, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है, तथा सभी के सहयोग से आज भारत ने कोविड-19 की इस जंग को जितने में एक अहम यात्रा पूरी की है, तथा आगे भी हम सभी को लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना है

बैठक को शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जांजगीर-चांपा जिले के संयोजक डॉक्टर संतोष मोदी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर जिस तरह से विपक्षी पार्टियों ने भ्रांतियां फैलाई, किंतु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशलता से एवं देश के सभी कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से 100 करोड़ लोगों को टीकाकरण लग चुका है, एवं आने वाले समय में 2 वर्ष से 17 वर्ष तक के लोगों को भी टीकाकरण का कार्य संभवत नवंबर माह में प्रारंभ हो जाएगा तथा जिन लोगों ने टीकाकरण की दूसरी डोज नहीं लगवाई है उन्हें भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना है, तथा टीकाकरण केंद्रों में जाकर हम सभी को स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका सम्मान करना है

वर्चुअल बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित मंडल एवं जिले के पदाधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश में कोविड-19 का 100 करोड़ टीकाकरण पूर्ण होने पर वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को का आभार व्यक्त किया गया, साथ ही इस अवसर पर पार्टी संगठन द्वारा आने वाले दिनों में प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में भी जिला भाजपा महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए सभी मंडल अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने मंडलों में संगठनात्मक दृष्टिकोण से प्रस्तावित कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने में सहयोग करें एवं जिला महामंत्री ने दीपावली पर्व की भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की

भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले की 23 अक्टूबर को आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान प्रमुख रुप से जिला भाजपा महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉक्टर संतोष मोदी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष  कमलेश जांगड़े, पुष्पेन्द्री कसेरा, संजय सोनवानी, संतोष राठौर, अभिषेक शर्मा गोलू शक्ति, रितेश अग्रवाल, बबलू मैत्री छपोरा,अकलतरा नगर मंडल अध्यक्ष कमल केडिया, मंडल अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल डभरा, पितांबर पटेल कोटमी, अनूप अग्रवाल, भूपेंद्र यादव अड़भार, अमन डालमिया शक्ति, रंजन सिन्हा शक्ति, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरुण शर्मा बाराद्वार,सतीश यादव सहित काफी संख्या में जिले के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री गण मौजूद रहे अंत में वर्चुअल बैठक का आभार प्रदर्शन करते हुए जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरुण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस कोविड-19 टीकाकरण के सम्मान समारोह को निर्धारित समय अवधि में करने का आग्रह किया

Spread the love