January 14, 2025

कोरोना काल के कारण प्रकरणों के निराकरण में विलंब हुआ–गीता नेवारे

सकती— पृरे देश दुनिया मे कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने के कारण पूरे देश में जहां व्यापार व्यवसाय प्रभावित हुआ है वही न्यायालय कार्य भी बहुत अधिक प्रभावित हुआ है इस कारण प्रकरणों के निराकरण में विलंब हो ना स्वभाविक है उक्त विचार उपदेश शक्ति में जेल समीक्षा के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति शक्ति के अध्यक्ष एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे ने कहीं उपजे शक्ति में नीरुद्ध बंदियों ने प्रकरण में विलंब की बात पर गीता नेवारे ने कहा कि शक्ति में द्वितीयअपर सत्र न्यायाधीश रिक्त होने के कारण वहां का कार्य भी एक ही न्यायालय में संपादन होने के कारण निराकरण में विलम हुआ है न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेश्वरी सूर्यवंशी ने कहा कि अब न्यायालय पूर्ण रूप से गति में है तथा प्रश्नों का निराकरण भी किया जा रहा है सामान्य मामलों में तो यहां से रिहाई जल्दी हो जाती है लेकिन गंभीर मामलों के सुनवाई में विलंब होता हैं नई गणों ने खूब जेल शक्ति में खानपान एवं अन्य सुविधाओं के बारे में बंधुओ से पूछताछ न्यायाधीशकी बंधुओं ने बताया कि पूज्य शक्ति में पूर्ण आकार में भी ठीक से देखभाल हुआ है तथा वर्तमान में भी कोई गंभीर मरीज नहीं है इस अवसर पर उप जेल सकती के सहायक जेल अधीक्षक सतीश चंद्र भार्गव जेल अधिवक्ता गिरधर जायसवाल प्रहरियों एव वंदियो की उपस्थिति रही

Spread the love