देश के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल एवं संजय मित्तल ने दी भजनों की प्रस्तुति
शक्ति- शहर के स्टेशन रोड के गेवाड़ीन कॉलोनी में 20 अक्टूबर की शाम शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री बालाजी श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया, इस अवसर पर चंडीगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल एवं कोलकाता के भजन गायक श्याम मित्तल ने अपनी मधुर वाणी से श्याम भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी, तथा दूरदराज से आए श्याम प्रेमी भी इन भजनों की प्रस्तुति पर जमकर थिरके एवं इस अवसर पर आगंतुक भजन गायकों का आयोजन समिति के सदस्यों की ओर से श्याम दुपट्टा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया, साथ ही बाबा श्याम एवं बालाजी का दरबार भी सजाया गया, जो कि बड़े ही आकर्षक ढंग से फूलों से सुसज्जित था,तथा पूजा आरती अर्चना के साथ ही बाबा श्याम एवं बालाजी के भजनों का शुभारंभ हुआ, जिस पर देर रात्रि तक लोग भजनों की धुन पर थिरकते रहे वही भजन गायकों के शक्ति
आगमन पर शहर वासियों ने भी उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया, साथ ही युवा वर्ग ने भी भजन गायकों के साथ सेल्फी खिंचवाई तथा सोशल मीडिया पर भी देश के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल एवं संजय मित्तल के शक्ति आगमन को लेकर लोगों ने उनका स्वागत किया, चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति देकर घंटों तक श्याम प्रेमियों को बांधे रखा तथा उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया तथा महिलाएं, पुरुष, युवा वर्ग एवं बच्चे तथा बुजुर्ग जन भी श्याम भजनों की धुन पर थिरकते रहे तथा खुले आसमान के नीचे भी लोगों ने इस भजन संध्या का आनंद लिया वहीं आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों का आभार
प्रदर्शन किया, शक्ति शहर में 20 अक्टूबर को संपन्न बालाजी श्याम संकीर्तन महोत्सव के अवसर पर शहर वासियों ने भी अपने-अपने घरों में दूरदराज से आए आगंतुक श्याम प्रेमियों का भी अभिनंदन किया, साथ ही शहर की जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला द्वारा भी सभी आगंतुक श्याम प्रेमियों को निशुल्क अल्प विश्राम एवं चाय बिस्किट तथा अल्पाहार की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई, तथा लोगों ने जन सेवा समिति सहित अन्य संस्थाओं द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की भी प्रशंसा की वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में भी भंडारा- प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें श्याम प्रेमियों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)