February 8, 2025

जांच शिविर में 91 लोगों का हुआ पंजीयन

लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के निशुल्क कृत्रिम प्रत्यारोपण शिविर का हुआ शुभारंभ-

सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर शहर की सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद केंद्रीय कार्यालय बिलासपुर द्वारा परिषद के मोपका बिलासपुर में स्थित गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल दिव्यांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र में निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ हुआ तथा इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश गर्ग उपस्थित थे, इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस रमेश गर्ग ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा अनुकरणीय एवं सराहनीय कार्य है, तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद से मैं भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूं

तथा इस संस्था के द्वारा जो सेवा के कार्य किए जा रहे हैं वह पूरे भारत देश में अपने आप में एक मिशाल है, तथा विकलांग चेतना परिषद के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ही मैं इंदौर मध्य प्रदेश से यहां आया हूं, परिषद द्वारा आयोजित निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में विकलांग चेतना परिषद के साथ ही लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष के भी सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे, एवं प्रथम दिवस जांच शिविर के दौरान 91 दिव्यांगों ने अपना पंजीयन करवा करवाया, तथा इस दौरान परीक्षण के बाद कटे हुए पैर के लिए 71 पंजीयन तथा हाथ के लिए 7 पंजीयन हुए जिसमें 13 पंजीयन शल्यक्रिया के लिए हुए एवं सभी का नाप लिया गया तथा 13 नवंबर को सभी को निशुल्क कृत्रिम पैर एवं हाथ का वितरण किया जाएगा, इस अवसर पर अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद केंद्रीय कार्यालय बिलासपुर तथा लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष के सदस्यों ने बताया कि निशुल्क शिविर का आयोजन पूर्व में भी किया जा चुका है, तथा इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को स्वयं अपने पैरों पर खड़े होकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है

तथा कृत्रिम पैर जो कि कुछ वर्षों के बाद खराब भी हो जाते हैं उन्हें सुधारने का कार्य भी ऐसे शिविरों में किया जाता है ,अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद केंद्रीय कार्यालय बिलासपुर एवं लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष द्वारा आयोजित इस शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या केडिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल, लायन कृष्णा मित्तल, लायन नीतू अग्रवाल, लायन ट्विंकल आडवाणी, लायन सुधा मारदा, लायन वीणा अग्रवाल, सहित काफी संख्या में पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे

एवं इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने बताया कि इस निशुल्क शिविर में बिलासपुर शहर सहित आसपास के अंचल के आने वाले लोगों को कृत्रिम हाथ पोस्टेथिक हैंड तथा पैरों की विकलांगता जैसे पोलियो ग्रस्त टेढ़े मेढ़े पैर आदि की विकृति दूर करने हेतु शिविर के लिए पंजीयन किया जा रहा है, तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा निरंतर इस क्षेत्र में कार्य करते हुए जगह-जगह पर सेवा के शिविर आयोजित किए जाते हैं, अब मोपका बिलासपुर में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का स्वयं का अनुसंधान केंद्र अस्पताल स्थापित होने से छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं अखिल भारतीय स्तर के विभिन्न प्रकार के शिविरों का संपादन बिलासपुर में ही होगा

Spread the love