February 8, 2025

श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को एमबीबीएस के लिए 150 सीटों की मिली मान्यता

छत्तीसगढ़ में एक और निजी मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस के पढाई लिए मान्यता मिल गई है। राजधानी रायपुर के मोवा स्थिति श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को एमबीबीएस हेतु 150 सीटों के लिए मान्यता दे दी गई है। बुधवार को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने उक्त इंस्टीट्यूट को स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिया है। इसी वर्ष से चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं मेडिकल कालेज में नियमानुसार दाखिला ले सकेंगे। तो वहीं राज्य में अब एमबीबीएस की कुल 1370 सीट हो गई है।

हमारा सपना था कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कुछ कर सकूं, कुछ दूं। कई वर्षों से हम जनता की संकल्पि रुप से लगातार सेवा करते आ रहे हैं। मन में विचार था कि जनता के लिए और भी कुछ बेहतर कर सकूं। सरकार लगातार चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। भगवान श्रीबालाजी की कृपा, माता- पिता के आशीर्वाद और हमारी टीम के अथक मेहनत से आज मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हुआ है। आज अब प्रदेश के युवाओं को जो चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखते हैं उनके लिए एक और बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। छत्तीसगढ़ के लिए और अधिक संख्या में डॉक्टर उपलब्ध होंगे।


डॉ देवेन्द्र नायक
संचालक, श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

मेडिकल कॉलेज सीटें
पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर- 180
छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) बिलासपुर 180
श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रायपुर 150
शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भिलाई 150
रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, रायपुर 150
स्व. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, दुर्ग- 150
स्व. बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर 125
स्व. अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव 125
शासकीय मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर 100
स्व. लखीराम अग्रवाल मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ 60

Spread the love