February 8, 2025

दिपावली पर्व में उपहार, गैस सिलेंडर चूल्हा प्राप्त कर गांव के माताओं में खुशी की लहर जगी

तिल्दा नेवरा, नगर से लगे ग्राम पंचायत सरोरा में आज गांव के माताओं व बहनों को दिपावली पर्व के उपहार स्वरूप केंद्र सरकार के उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा का वितरण किया गया जिसमें लगभग २८० कनेक्शन दिया गया है।माता बहन केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा एवं उपसरपंच राकेश विनोद जी ठाकुर जिला जनपद पंचायत सदस्य रेखा राम देवांगन एवं पंच गण उपस्थित रहे जिससे गैस सिलेंडर चूल्हा प्राप्त कर गांव के माताओं में खुशी की लहर जगी एवं सभी लोगों ने केंद्र सरकार की योजना का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपना गैस चूल्हा एवं सिलेंडर लेकर अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान किए।

Spread the love