October 14, 2025

प्रभास संग कैटरीना कैफ की जोड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म को लेकर जोरों से चर्चा है। माना जा रहा है कि कैटरीना कैफ की जोड़ी बाहुबली फेम प्रभास संग देखने को मिल सकती है। साउथ फिल्में के सुपरस्टार प्रभास और कैटरीना कैफ सिल्वर स्क्रीन पर जोड़ी जमाती नजर आ सकती हैं। यदि ऐसा संभव हुआ तो पहला मौका होगा जब दोनों साथ में दिखेंगे।

ऐसी चर्चा है कि प्रभास जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की नई एक्शन फिल्म के हीरो होंगे और उनके साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी जमेगी। एक्शन फिल्मों में माहिर सिद्धार्थ आनंद अपनी आगामी फिल्म में प्रभास को ले सकते हैं। बॉलीवुड गॉसिप्स की मानें तो कैटरीना कैफ को लेकर सिद्धार्थ आनंद अपना मन बना चुके हैं।

इतना ही नहीं मीडिया गलियारों में ये खबरें भी हैं कि प्रभास अपनी तरफ से इस एक्शन फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है। वहीं कैटरीना कैफ भी ऐसे बड़े प्रोजेक्ट को न नहीं कहेंगे, लेकिन अभी ऐसी खबरों पर ऑफिशियल मुहर लगनी बाकी है।

बता दें सिद्धार्थ आनंद और कैटरीना कैफ पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ आनंद की हिट फिल्म बैंग बैंग में कैटरीना नजर आई थीं और उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आए थे।

Spread the love