बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म को लेकर जोरों से चर्चा है। माना जा रहा है कि कैटरीना कैफ की जोड़ी बाहुबली फेम प्रभास संग देखने को मिल सकती है। साउथ फिल्में के सुपरस्टार प्रभास और कैटरीना कैफ सिल्वर स्क्रीन पर जोड़ी जमाती नजर आ सकती हैं। यदि ऐसा संभव हुआ तो पहला मौका होगा जब दोनों साथ में दिखेंगे।
ऐसी चर्चा है कि प्रभास जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की नई एक्शन फिल्म के हीरो होंगे और उनके साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी जमेगी। एक्शन फिल्मों में माहिर सिद्धार्थ आनंद अपनी आगामी फिल्म में प्रभास को ले सकते हैं। बॉलीवुड गॉसिप्स की मानें तो कैटरीना कैफ को लेकर सिद्धार्थ आनंद अपना मन बना चुके हैं।
इतना ही नहीं मीडिया गलियारों में ये खबरें भी हैं कि प्रभास अपनी तरफ से इस एक्शन फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है। वहीं कैटरीना कैफ भी ऐसे बड़े प्रोजेक्ट को न नहीं कहेंगे, लेकिन अभी ऐसी खबरों पर ऑफिशियल मुहर लगनी बाकी है।
बता दें सिद्धार्थ आनंद और कैटरीना कैफ पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ आनंद की हिट फिल्म बैंग बैंग में कैटरीना नजर आई थीं और उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आए थे।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम