July 1, 2025

बच्चों को खूब पसंद आएगी ये कॉर्न चीज सैंडविच

कॉर्न चीज सैंडविच बनाने में बहुत ही आसान होती है. इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि बच्चे इसे एक बार नहीं बल्कि रोजाना खाना चाहेंगे. तो देर किस बात की आइए जानते इसकी रेसिपी.

आवश्यक सामग्री

2 ब्रेड स्लाइस
1 कप स्वीट कॉर्न
1/4 कप प्याज
1/4 कप शिमला मिर्च
1/4 कप टमाटर
2 स्लाइस चीज
1/4 टीस्पून चाट मसाला
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
बटर जरूरत के अनुसार

विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में स्वीट कॉर्न, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और सभी मसाले मिला लें.
  • एक ब्रेड की स्लाइस पर एक चम्मच मिश्रण का रखकर ऊपर से चीज की एक स्लाइस रख दें.
  • अब दूसरी ब्रेड से कवर कर सैंडविच मेकर में बटर डालकर ब्रेड रख दें.
  • हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • इसी तरह से सारी सैंडविच तैयार कर लें.
  • तैयार है कॉर्न चीज सैंडविच. गरमागरम सर्व करें.
Spread the love