लारा दत्ता, ऐसी मशहूर और खूबसूरत अदाकारा जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं। आज लारा दत्ता अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वह अपने परिवार में ज्यादा और अब फिल्मों में थोड़ा कम एक्टिव रहती हैं। हालांकि गिनी चुनी फिल्में और प्रोजेक्ट्स वह अभी भी कर ही हैं।
जल्द ही वह एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम फिल्म में नजर आएंगी। खैर आज फिल्मों की नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत जिदंगी की बात करेंगे। जी हां, लारा की फैमिली और उनका आलीशान घर। आइए लारा दत्ता के जन्मदिन पर दिखाते हैं उनका शानदार घर की तस्वीरें।
लारा दत्त ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति संग शादी रचाई है। दोनों को कई साल हो गए सथ रहते हुए। दोनों अपने अपने क्षेत्रों में दिग्गज हैं, व लग्जरी लाइफ जीते हैं।दोनों का बेहद आलीशान और आजकल के मॉर्डन घर हैं, जिसकी तस्वीरें देखने के बाद आप सिर्फ यही कहेंगे wow।
बताया जाता है कि लारा दत्ता और महेश भूपति के पास दो मकान हैं, एक गोवा और एक मुंबई में। दोनों ही घरों में दोनों का आना जाना लगा रहता है। इन दोनों घरों की कई बार लारा ही इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।
लारा दत्ता की शादी-लारा दत्ता ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति से साल 2011 में शादी की थी। दोनों की शादी को 10 साल करीब हो चुके हैं। आज भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है।
एक बेटी भी है-लारा दत्ता की एक बेटी है जिसका नाम सायरा है। बेटी संग भी लारा ने कई बार फोटो पोस्ट की हैं। बेटी भी लारा की तरह बेहद क्यूट हैं।
मुंबई में लारा दत्ता का घर-लारा दत्ता का मुंबई में बांद्रा की पाली हिल में एक घर हैं। जिसे उन्होंने शादी के एक साल बाद खरीदा था। ये घर काफी आलीशान और खूबसूरत हैं। एक एक चीज काफी लग्जुरियस है। घर की डेकोरेशन पर भी खास ध्यान दिया गया है।
लारा दत्ता का गोवा में भी घर-लारा दत्ता और महेश भूपति का एक घर गोवा में भी है। जिसपर भी उन्होंने करोड़ों रूपया खर्च किया है। आलीशान कमरे, बेडरूम से लेकर ड्राईरूम आदि हैं।घर की साज सज्जा पर खास ध्यान देना लारा काफी पसंद करती हैं।
स्विमिंग पूल-लारा दत्ता के घर में ही स्विमिंग पूल है। कपल अक्सर गोवा वाले घर में वेकेशन के लिए पहुंचते हैं। ये दोनों ही मकान उनके काफी शानदार हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम