रायपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर का देश में तेजी के साथ संक्रमण बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ भी इससे प्रभावित होने वाले प्रमुख राज्यों में से एक है, इसी को देखते हुए कोविड-19 महामारी से रोकथाम हेतु नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिनांक 09 अप्रैल 2021 को एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक, श्री पद्मकुमार राजशेखरन, द्वारा जिला कलेक्टर बिलासपुर डॉ. सारांश मित्तर को, मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन की उपस्थिति में 30 लाख रुपये का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान किया गया। इस राशि से कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था एवं पीपीई किट का क्रय किया जाएगा। जिला कलेक्टर बिलासपुर द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन के इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सीएसआर के उप महाप्रबंधक अरुण कुमार बोखड़ एवं नोडल अधिकारी सुश्री रवनीत कौर भी उपस्थित थे।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम