July 1, 2025

मिनटों में ऐसे तैयार करें ये मिक्स वेज पुलाव

यूं तो पुलाव खाना किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन कई बार इसे बनाने में समय बहुत लग जाता है. पर आज हम आपको बता रहे हैं किस तरह से मिनटों में टेस्टी और हेल्दी पुलाव तैयार कर सकते हैं.

आवश्यक सामग्री
1 कप चावल
1 कप प्याज
1/2 कप शिमला मिर्च
1 कप टमाटर
1/2 कप गाजर
1/2 कप स्वीट कॉर्न
1/2 कप फूलगोभी
1 कप आलू
1 कप मटर
1 टीस्पून राई
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून गरम मसाला
1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
2 टेबलस्पून हरा धनिया
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

विधि

  • सबसे पहले मीडियम आंच पर प्रेशर कूकर में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें.
  • इसमें जीरा और राई डालकर चटकाएं.
  • फिर प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें.
  • इसके बाद सभी सब्जियां डालकर 2 से 4 मिनट तक पका लें.
  • जब सब्जियां नरम हो जाएं तब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं.
  • अब चावल डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
  • फिर पानी और गरम मसाला डालकर कूकर का ढक्कन लगाकर 2 सीटी आने तक पका लें.
  • तय समय के बाद गैस बंद कर दें.
  • कूकर का प्रेशर खत्म होने पर पुलाव प्लेट पर निकाल लें और हरे धनिये से सजा दें.
  • तैयार है मिक्स वेज पुलाव. पापड़ और रायते के साथ सर्व करें.
Spread the love