July 1, 2025

यो यो हनी सिंह ने मनाई मम्मी-पापा की शादी की 39वीं वर्षगांठ

अपने लाजवाब गानों की वजह से पॉप सिंगर यो यो हनी सिंह अपने फैंस के बीच बड़े लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया में जब भी वे कुछ भी पोस्ट करते हैं, तो इसे लाइक और इस पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ जाती है. यो यो हनी सिंह ने अपने माता-पिता की शादी की 39वीं वर्षगांठ मनाई है. इसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट की हैं, जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

यो यो हनी सिंह (Instagram) ने जो सबसे पहली फोटो पोस्ट की है, उसमें उनके पिता उनकी मां को केक खिलाते हुए दिख रहे हैं. फोटो के बैकग्राउंड को देखकर लगता है कि वे किसी रेस्तरां में एनिवर्सरी मनाने के लिए पहुंचे हैं. एक और फोटो में हनी सिंह का पूरा परिवार नजर आ रहा है. इस अवसर पर सभी लोगों ने साथ में डिनर का भी लुत्फ उठाया है, जो फोटो में नजर आ रहा है. हनी सिंह ने जो अंतिम फोटो पोस्ट की है, उसमें उनके माता-पिता गिफ्ट के तौर पर गुलदस्ते को स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. हनी सिंह द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों को अब तक 3 लाख 43 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और 1200 से भी ज्यादा कमेंट्स इन पर आ चुके हैं.

गौरतलब है कि सिंहस्टा के साथ यो यो हनी सिंह का नया गाना ‘मॉडर्न रांझा’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो गया है. इसमें दोनों को साथ में जमकर डांस करते हुए भी देखा गया है. इंडस्ट्री से कुछ समय दूर रहने के बाद हनी सिंह एक बार फिर पूरे फॉर्म में आ गए हैं.

Spread the love