अपने लाजवाब गानों की वजह से पॉप सिंगर यो यो हनी सिंह अपने फैंस के बीच बड़े लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया में जब भी वे कुछ भी पोस्ट करते हैं, तो इसे लाइक और इस पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ जाती है. यो यो हनी सिंह ने अपने माता-पिता की शादी की 39वीं वर्षगांठ मनाई है. इसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट की हैं, जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
यो यो हनी सिंह (Instagram) ने जो सबसे पहली फोटो पोस्ट की है, उसमें उनके पिता उनकी मां को केक खिलाते हुए दिख रहे हैं. फोटो के बैकग्राउंड को देखकर लगता है कि वे किसी रेस्तरां में एनिवर्सरी मनाने के लिए पहुंचे हैं. एक और फोटो में हनी सिंह का पूरा परिवार नजर आ रहा है. इस अवसर पर सभी लोगों ने साथ में डिनर का भी लुत्फ उठाया है, जो फोटो में नजर आ रहा है. हनी सिंह ने जो अंतिम फोटो पोस्ट की है, उसमें उनके माता-पिता गिफ्ट के तौर पर गुलदस्ते को स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. हनी सिंह द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों को अब तक 3 लाख 43 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और 1200 से भी ज्यादा कमेंट्स इन पर आ चुके हैं.
गौरतलब है कि सिंहस्टा के साथ यो यो हनी सिंह का नया गाना ‘मॉडर्न रांझा’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो गया है. इसमें दोनों को साथ में जमकर डांस करते हुए भी देखा गया है. इंडस्ट्री से कुछ समय दूर रहने के बाद हनी सिंह एक बार फिर पूरे फॉर्म में आ गए हैं.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम