July 1, 2025

अब ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज पर लगी रोक

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। इस वजह से कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। क्योंकि लॉकडाउन की आशंका के कारण मेकर्स ने फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हाल ही में राणा दग्गुबाती की मूवी ‘हाथी मेरे साथी’ की रिलीज रोक दी गई थी। अब ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज भी रोक दी गई है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, ‘बंटी और बबली 2’ 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते केसों की वजह से यशराज फिल्म्स ने इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी है। YRF जल्द ही नई रिलीज डेट का ऐलान करेगा।

‘बंटी और बबली 2’ की कास्ट ने पूरी की डबिंग, सैफ, रानी, सिद्धांत की फिल्म

आपको बता दें कि इस मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी और शार्वरी लीड रोल में हैं, जबकि सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

‘बंटी और बबली 2’ में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी फिर से एक बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘हम तुम’ और ‘ता रा रम पम’ जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है।

Spread the love