June 14, 2025

चोट लगने पर तुरंत खून रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

जब शरीर पर किसी कारणवश चोट या कट का निशान लग जाता है तो खून बहने लगता है, जिसके कारण लोग अक्सर घबरा जाते हैं और जल्दी जल्दी में ना जाने क्या-क्या गलतियां कर बैठते हैं। खून देखकर वे लोग इतना डर जाते हैं कि घरेलू नुक्से अपनाने के बजाय सीधे डॉक्टर के पास भागते हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि चोट लगने पर अगर खून को रोकना है तो कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। अगर चोट लगने पर खून को सही तरीके से नहीं रोका गया तो यह घाव इन्फेक्शन में बदल जाता है, जिसके कारण और भी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ऐसे में इसका इलाज तुरंत करना जरूरी है।खून के बहाव को रोकने के लिए सबसे पहले सूखे कॉटन से कटे हुए भाग को साफ़ करे। उसके बाद उसमे बर्फ, टीबैग या हल्दी लगाकर पट्टी बांध।

Spread the love