श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने दिया टांसजेंडर्स को मंच
रायपुर। सबसे अलग, सबसे जुदा लेकिन रखती मैं भी हूं समाज में एक अहमियत मैं…हां मैं एक किन्नर हूं। जी हां, कविता की यह पंक्ती उन टांसजेंडर्स की है, जिन्हें बस एक मौका चाहिए। इनकी मन की अभिव्यक्ति को बयां करने का मंच दिया है श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने। मंगलवार को टांसजेंडर कमो
निटी ने न सिर्फ अपने हुनरों से मंत्र मुग्ध किया बल्कि अपनी-अपनी अभिव्यक्तियों को एक पंख देकर उसे उडऩे का मौका भी दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप राय एवं प्रोजेक्ट मैनेजर राजु वैष्णव उपस्थित रहे। इस दौरान एड्स नियंत्रण के अधिकारी अ
शोक उईके, अलोक पाण्डे एव श्री अमन विशेष रूप से उपस्थित रहकर ट्रांसजेंडर्स को टीबी रोग एवं एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया।
दिखाया अपना हुनर और
जीत लिया ईनाम
कुछ एक व र्ष पहले ये कमोनिटी घर, समाज और देश में हशिये पर चल रही थी, लेकिन आज इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाकर साबित कर दिया कि अगर उन्हें भी मौका दिया जाए तो वे भी किसी से कम नहीं। टांसजेंडर लाली ने रोमांटिक छत्तीसगढ़ी गीत पर बखूबी डांस कर तालियां बटोरी, तो दूसरी ओर ऋतु भट्टाचार्य ने हिन्दी गाने पर जमकर थिरकी।
इससे इतर हाल ही में पुलिस आरक्षक में चयनित हुई सोनिया जंघेल ने भी अपना लोहा मनवाया। सोनिया न सिर्फ पुलिस ग्राउंड में अपना दमखम दिखाया बल्कि स्टेज पर बेहतरीन नृत्य कर खूब तालिया बटोरी। सभी टांसजेंडर्स अपनी हुनर का कौशल स्टेज पर दिखाया। दूसरी ओर खुबसूरत मेंहदी लगाओ एवं रंगोली स्पर्धा में पार्टिसिपेट कर जजों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने सभी प्रतिभागियों सहित 9 ट्रांसजेंडर पुलिस आरक्षक को सम्मानित किया।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम