मौनी रॉय अपनी ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। पिछले दिनों मौनी ने वेट लॉस किया था, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन फोटोज में मौनी काफी स्लिम नजर आ रही हैं। कई फैन्स को मौनी की स्लिम-ट्रिम फोटो बेहद पसंद आई, तो वहीं कुछ यूजर्स को मौनी बहुत दुबली नजर आ आईं। फिटनेस से अलग मौनी के कई लुक्स की फोटोज भी फैन्स को बहुत पसंद आती हैं।
हाल ही में मौनी ने रेड कलर के आउटफिट में फोटो शेयर कीं। इन फोटोज में मौनी किसी दुल्हन जैसी सजी हुई दिख रही हैं। इन फोटोज में मौनी ने घुटनों तक लेंथ वाला रेड कलर का साइड स्लिट कुर्ता पहना है, जिसपर हैवी गोल्ड एम्ब्रायडरी है। साथ ही रेड कलर की प्लाजो पैंट के साथ कुर्ते को टीमअप किया है। ट्रेडिशनल ब्राइड लुक के लिए इस खूबसूरत आउटफिट के साथ मौनी ने बांधनी दुपट्टा लिया है। साथ ही कोल्हापुरी चप्पलें उनके लुक को कम्पलीट कर रही हैं।
जूलरी और मेकअप की बात करें,तो मौनी ने गोल्ड चोकर नेकलेस के साथ मैचिंग ईयरिंग्स पहने हुए हैं। वहीं, विंग्ड आइलाइनर उनकी आंखों को हाइलाइट करते हुए एलिगेंट लुक दे रहा है। बात करें, इस आउटफिट की, तो कोलकाता बेस्ड ब्रांड पिंक सिटी लेबल के इस कुर्ते की कीमत 33,600 रुपए हैं।
मौनी रॉय की इन खूबसूरत फोटोज को देखकर कुछ फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं मौनी असल जिंदगी में दुल्हन बनने की तैयारी तो नहीं कर रही। मौनी के इस ट्रेडिशनल को खूब पसंद किया जा रहा है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम