तीर्थ की यात्रा तो दूसरों के कंधों पर सवार होकर की जा सकती है, लेकिन जीवन की ऊंचाइयां तो अपने ही कदमों से तय करनी होती है। जीहां, जैसा कि हमारे लिये इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। व्यस्थ दिनचर्या के चलते खुद को फिट रखने के लिये जिम जाने का समय ही नहीं मिल पाता है। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि ऐसे में अगर सिर्फ वॉकिंग को अपने डेली रुटीन में शामिल किरेंगे तो न सिर्फ आप बीमारियों से बचा पाएंगे बल्कि दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि भला रोज़ कितना चला जाए। तो एक शोध में यह सामने आया है कि दिनभर में 10 हजार कदम चलने से कई बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। तो इसके लिए स्मार्टफोन आपकी मदद कर सकता है। हाल ही में लॉन्च हुए एक एप से दिनभर पैदल चलने का लेखा-जोखा मालूम किया जा सकता है।
10 हजार सेहत के कदम चलने के फायदे
रोज़ लगभग दस हजार कदम चलना हर एजग्रुप के लोगों के लिए फायदेमंद होता है। प्रतिदिन औसतन 10,000 कदम (लगभग 2.5 किलोमीटर) टहलने का प्रयास करना चाहिए। डॉक्टर्स मानते हैं कि अगर हम रोज इतना चलें तो हम ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करेंगे। क्योंकि समय की कमी और बिगड़ती जीवनशैली के चलते जिम या योगा सेंटर में जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन जरूरी कामों के लिए बाइक या कार का इस्तेमाल करके पैदल चलें तो रोज 10 हजार कदम चला जा सकता है।
पीडोमीटर एप रखेगा अपडेट
पीडोमीटर एप आपके दिनभर चले कदमों का लेखा-जोखा रखता है। जैसे कि हम पूरे दिन कितने किलोमीटर चले, किस गति में और कितने कदम चले। ये सभी जानकारी इस एप में दर्ज होती हैं। एक्सेलिरोमीटर सेंसर वाले स्मार्टफोन में इस एप को डाउनलोड करके अपने पूरे दिन के कदमों का लेखा-जोखा रखा जा सकता है। साथ ही ये एप हमें ज्यादा चलने के लिए भी मोटिवेट करता है। पीडोमीटर के अलावा मूव्स, रॉनटास्टिक, एक्यूपीडो और नोम वॉक जैसे एप्स भी मौजूद हैं।
कैसे चलें
मसलन, मॉर्निंग वॉक, बाज़ार जाना, यदि ऑफिस घर के नजदीक हो तो पैदल चलकर जाना आदि तरीकों से हम इतना चल कर सेहतमंद रह सकते हैं। जिस प्रकार मॉर्निंग वॉक से फिट रहा जाता है, ठीक उसी प्रकार सुबह-सुबह ट्रेडमिल पर वॉक करना भी फायदेमंद होता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक जितनी कैलोरी हम 30 मिनट के मॉर्निंग वॉक से बर्न करते हैं, उतनी ही हम 6 मिनट के ट्रेडमिल वर्कआउट में बर्न कर सकते हैं।
हर किसी के लिये नहीं ये पैमाना
सामान्य व्यक्ति के लिए 10 हजार कदम चलना काफी फायदेमंद है लेकिन ओबेसिटी से ग्रसित लोगों के लिए यह नुकसानदेह है, क्योंकि ऐसे लोगों का हार्ट कमजोर होता है। उन्हें डॉक्टर से सलाह लेकर धीरे-धीरे अपना टारगेट सेट करना चाहिए कि दिनभर में उन्हें कितना चलना है।
और भी फायदे
रोज 1 घंटे की सैर (सप्ताह में 5 दिन) नियमित रूप से व्यायाम के समान होती है। हार्वर्ड में 1100 लोगों पर किए गए अध्ययनों के अनुसार इससे स्ट्रोक होने का खतरा आधा हो जाता है। डॉक्टर मानते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को 80 वर्ष की उम्र तक स्वस्थ्य रहना हो तो वह प्रतिदिन एक मिनट में 80 कदम चले, 80 ग्राम अनाज खाए और साल में 80 दिन उपवास रखे। यदि प्रतिदिन दस हजार कदम चलते हैं तो कई बीमारियों से दूर रहेंगे।
कितनी हो रफ्तार
आम तौर पर 60 किलोग्राम वजन का इंसान 6.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टहल लेता है। इस आधे घंटे में तय की गई दूरी में उसकी 150 कैलोरी ऊर्जा खर्च होती है। इस तरह से न सिर्फ शरीर के वजन को नियंत्रित करता है बल्कि कई रोगों को भी दूर भगाता है। टहलना एक एक्सरसाइज ही नहीं, बल्कि यह मूड बूस्टर भी है।
सैर की सही शुरुआत
पहला हफ्ता – पहले हफ्ते में कम से कम 3 हजार कदम चलने का लक्ष्य निर्धारित करें। इससे अधिक चलना आपके लिये बोनस ही होगा।
दूसरा हफ्ता – इस हफ्ते पहले हफ्ते के कदमों में 1 हजार कदम और मिला दें। हफ्ते में कम से कम 5 दिन जरूर चलें।
तीसरा हफ्ता – इस बार 2 हजार कदमों की संख्या और बढ़ा दें और 7 में से 5 दिन चलें।
चौथा हफ्ता – तीसरे सप्ताह वाला सिलसिला यूंही जारी रखें।
पांचवा हफ्ता – कदमों की संख्या 3 हजार और बढ़ा दें और 7 में 5 दिन चलें। जिसमें 7 में से 3 दिन 4 मिनट के लिए लगातार तेज चलें।
छठा हफ्ता – अपनी बेसलाइन में 5 हजार कदम और बढ़ा दें। इसके साथ 7 में से 3 दिन 5 मिनट के लिए तेज चलें।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम