पीडि़त ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव
जिले के छुरिया क्षेत्र के एक गांव में गैर जातीय व्यक्ति के साथ सामाजिक और पारिवारिक संबंध रखना कुछ ग्रामीणों के लिए सामाजिक बहिष्कार का कारण बन गया। बताया गया है कि छुरिया के शिकारीटोला गांव के संतोष साहू और अन्य 4 लोगों का गैर साहू ललित कुमार से पारिवारिक संबंध है। इस बात को लेकर गांव के साहू समाज अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने बैठक लेकर 5 लोगों का गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया है। जिसके चलते दैनिक जीवन से जुड़े मामलों में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर पीडि़त ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस मामले में दखल देने की मांग की है।
पीडि़त संतोष साहू ने बताया कि साहू समाज के अध्यक्ष पुरूषोत्तमदास साहू, सचिव प्रीतम साहू समेत अन्य सदस्यों ने बैठक में समूचे गांव को फरमान जारी करते संतोष साहू, जगेसर साहू, रामजी, कुंभदास और गिरवर साहू समेत परिजनों से किसी भी तरह का नाता नहीं रखने की हिदायत दी है। बताया जा रहा है कि गांव के लोग पीडि़त लोगों से बातचीत करने से बच रहे हैं। इस मामले को लेकर पीडि़त परिवारों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि गांव में पीडि़तों को दैनिक सामान से लेकर अन्य बुनियादी संसाधन मुहैया कराने पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)