June 14, 2025

पूर्व अजाक मंत्री गणेश राम भगत को मिली, जान से मारने की धमकी, एसपी से शिकायत

धमकी देने वाले ने कहा, गार्ड हटाने की मांग किया हूं, हटते ही कर दूंगा हत्या

पायनियर संवाददाता-जशपुरनगर

प्रदेश के कद्दावर आदिवासी व बीजेपी नेता पूर्व आजाक मंत्री गणेश राम भगत को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने की शिकायत जिले के एसएसपी बालाजी राव सोमावार से की गई है। जशपुर जिले के कोरवा समाज के बिहराम और कमला राम ने जशपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके वो प्रत्यक्ष गवाह भी हैं।
इस मामले में यह कहा जा रहा है कि सोनक्यारी ग्राम पन्डरसिली की कोरवा बेटी के साथ हुए अनाचार और तथाकथित हत्या से जुड़ी हुई है। जहां उस बेटी के पिता कमला राम और गांव के बिहराम ने 22 दिसम्बर को जशपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत करते हुए लिखा है कि जयराम राम निवासी गुतूकिया, चौकी सोनक्यारी के द्वारा पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की सुरक्षा हटवाने तथा हटने पर जान से मारने की बातें कही। जयराम ने कहा कि गणेश राम भगत की सुरक्षा हटवाने के लिए मैं शिकायत किया हूं। और उसकी सुरक्षा हटा दी जाएगी तब मैं उसे मरूंगा। जिस पर गाड़ी में बैठे जयराम का भाई देवलाल ने कहा कि अकेले में मारोगे तो क्या पता चलेगा उसे भीड़- भाड़ में मारना तभी सबको पता चलेगा।

सुरक्षा में हैं तीन गार्ड

पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की सुरक्षा राज्य शासन की ओर से बंगले में एक गार्ड और दो गार्ड साथ में दिए गए हैं जो कि सदैव उनके साथ रहते हैं। इन्ही गार्डो के हटवाने के लिए जयराम राम द्वारा शिकायत की गई है और गार्ड के हटते ही गणेश राम भगत को जान से मारने की धमकी दी गई है।

  • पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को जान से मारने की धमकी के संबंध में शिकायत मिली है। एसडीओपी को जांच का जिम्मा दिया गया है। फिलहाल शासनस्तर पर जो सुरक्षा उन्हें दी गई है उसके अतिरिक्त कोई सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है।
    -बालाजी राव, एसएसपी जशपुर
  • पिछले 25-30 वर्षो से नक्सली क्षेत्र में काम किया हूं, जिसकी वजह से सरकार से मुझे सुरक्षा मिली है। कुछ मिसनरिज मेरे पीछे पड़े हैं। धमकी देने वाला ईसाई धर्म को दस साल पहले स्वीकार कर चुका है। इसाई मिसनरी धमकी देने में शामिल हैं। पुलिस को जांच कर कार्रवाही करनी चाहिए।
    -गणेश राम भगत, पूर्व आजाक मंत्री
Spread the love