June 14, 2025

प्रदेश के 23 पंचायत सचिव हो गए काल कलवित शासकीयकरण के अभाव में बीमा लाभ से वंचित

सचिव संघ का काम बंद कलमबंद हड़ताल जारी

पायनियर संवाददाता-डोंगरगांव नगर

जनपद पंचायत क्षेत्र के पंचायत सचिवों का काम बंद कलमबंद हड़ताल जारी है। राज्य शासन व प्रशासन की निम्न इकाई पंचायत सचिवों के काम बंद कलमबंद हड़ताल से पंचायतों में रूटीन कामकाज प्रभावित होने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि पंचायत सचिव संघ वर्षों से शासकीयकरण की मांग कर रहा है। संविलियन की मांग पूर्ण नही होने से प्रदेश पंचायत सचिव संघ में घोर नाराजगी पनप रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग — पंचायत सचिव का 2 वर्ष परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में रैली व धरना प्रदर्शन कर मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। जिलाध्यक्ष रामदुलार साहू ने बताया कि राज्य शासन द्वारा गंभीरता नही दिखाने पर प्रदेश संघ के आव्हान पर 26 दिसंबर से पंचायत सचिवों द्वारा कामबन्द कलमबंद हड़ताल कर रहे हैं।

पंचायतों में रूटीन कार्य ठप्प

पंचायत सचिव संघ के हड़ताल से पंचायतों में रूटीन कार्य प्रभावित होने लगे हैं। गोधन योजना फर्द बंटवारा, नामांतरण, पेंशन व आवास संबंधी कार्य ठप्प होने लगे हैं। गोबर खरीदी को रोजगार सहायकों से कराने की खबर है। 15वें वित्त की कार्य योजना जीपीडीपी अनिश्चितकाल के लिए लंबित नजर आ रहे हैं।

आखिर क्यों जाग उठी पीड़ा

छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्यों को करते हुए योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम में रात दिन ड्यूटी करते हुए 25 सचिव साथी कोरोना से संक्रमित होकर स्वर्गवासी हो गए हैं। इन्हे शासकीयकरण के अभाव में बीमा की सुविधा नहीं होने के कारण मृतक सचिवों के परिवार की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति खराब हो रही है।

Spread the love