July 1, 2025

भूपेश सरकार की हाफ बिजली बिल योजना से 1.28 लाख उपभोक्ताओं ने बचाया 26.63 करोड़

उपभोक्ताओं के घरों का हजार का बिजली बिल कुछ सैकड़ों में सिमटा, खर्च हुआ आधा, बचत राशि का उपयोग अब हो रहा अन्य कार्यों में

रवि भूतड़ा-बालोद

भूपेश सरकार ने अपना किया हर वादा पूरा किया हैं। चाहे वह कर्जमाफी हो, चाहे वह 2500 रुपये में धान खरीदी की बात हो या फिर हाफ बिजली योजना हो। आज राज्य सरकार की योजनाओं का हितग्राही लाभ उठा रहे हैं। जिले के हर अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुच रहा हैं। भूपेश सरकार की हाफ बिजली बिल योजना से जिले के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशहाली देखी जा सकती है। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्त्व में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत मार्च 2019 से सितंबर 2020 तक जिले के 1 लाख 28 हजार 183 उपभोक्ताओं को 26 करोड़ 63 लाख 21 हजार 533 रुपये की घरेलू सब्सिडी दी गई है, या यह कह सकते है कि सीधे-सीधे लोगों की जेब में 26 करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक की बचत हुई है। गौरतलब हो कि पहली बार हाफ बिजली बिल योजना में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के 400 यूनिट तक के बिल में आधे बिल की राशि में छूट दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर प्रदेश में 1 मार्च 2019 से प्रारंभ की गई ‘हाफ बिजली बिल योजनाÓ में घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर प्रभावशील टैरिफ पर 50 प्रतिशत की छूट की पात्रता है। इस छूट के समतुल्य राशि राज्य शासन द्वारा विद्युत वितरण कंपनी को अनुदान के रूप में दी जाती है। माह सितंबर 2020 की स्थिति में कुल 1 लाख 28 हजार 183 उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले चुके हैं। मार्च 2019 से अब तक सरकार द्वारा 26 करोड़ 63 लाख 21 हजार 533 रुपये की घरेलू सब्सिडी घरेलू उपभोक्ताओं को दी गई है। उल्लेखनीय हो कि हाफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत जिले के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह खपत की गई 400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशील विद्युत की दरों के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट दी जा रही है। इससे पहले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 4.50 रूपये देने पड़ते थे। वर्तमान में 400 यूनिट बिजली खपत पर प्रति यूनिट 2.30 रूपये देने होंगे। इस योजना का लाभ जिले के सभी बीपीएल और अन्य घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
—-

Spread the love