पायनियर संवाददाता-बलौदाबाजार
शहर में इस बार क्रिसमस पर किसी तरह के आयोजन नहीं रखे गए हैं। इस बार ये सेलिब्रेशन कोरोना के कारण सिमटा नजर आ रहा है। ेन सांताक्लॉज घर जाकर गिफ्ट देंगे और न ही लोग एक दूसरे के गले लगकर विश कर सकते हैं। सुबह 10 बजे की प्रार्थना के बाद दोपहर 12 बजे चर्च के पट बंद हो जाएंगे, प्रार्थना में बच्चों और सीनियर सिटीजन को नहीं बुलाया जाएगा। चर्च में सिर्फ प्रार्थना सभाएं होंगी, यह निर्णय कोरोना को देखते हुए लिया गया है। कैरोल ग्रुप, सांताक्लॉज का जुलुस नहीं निकलेगा। ऐसे में मसीह समाज संस्थाओ से अपील कर रहा है कि इस क्रिसमस आप सांताक्लॉज बने और जरूरतमंद लोगो की मदद करें। वृध्दाश्रम में राशन वितरण हो या गरीबो मे बांटने का कार्यक्रम, मसीह समाज के लोग लगातार कर रहे हैं। मसीह समाज की महीला सभा ने 18 दिसंबर को श्वेतदान की अराधना के दौरान प्राप्त राशि से निर्धनो को कपड़े बांटे।
संाता क्लॉज इस बार गिफ्ट नहीं बांटेंगे
बलौदाबाजार शहर में दो चर्च हैं, एक सेंटलुक चर्च जो शहर के मध्य में स्थित हैं तो वहीं दूसरा शहर से 2 किमी दूर मिशन परसाभदेर में स्थित है। मसीह समाज के प्रमुख सदस्य शैलेन्द्र साईमन ने बताया कि सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए 24 दिसंबर की रात 12 बजे सिर्फ जलसा की आराधना होगी। इसी रात कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन होता था जिसमें अवाल जलाकर समाज के यूथ पूरी रात सेलिब्रेशन करते थे, यह कार्यक्रम भी इस बार नहीं होगा। 25 दिसंबर की सुबह दो पालियो मे ंप्रार्थना होगी। सांताक्लॉज इस बार बच्चों को गिफ्ट नहीं बांटेगे। हालांकि चर्चो में अभी से झिलमिल झालरों से रोशनी की गई है।
नो मास्क, नो एंट्री, स्टॉल भी नहीं लगेंगे
इस बार के जश्न को लेकर मसीह समाज के अमित फ्रेेंकलीन ने बताया कि कोविद-19 को मद्ेनजर रखते हुए हम इस बार जश्न ज्यादा जोर -शोर से नहीं मनाएंगे। पहले के जैसे लाइटिंग होगी। बहुत ही शांति से क्राइस्ट का जन्म मनाया जाएगा और दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर की सुबह दो प्रेयर होंगी ताकि भीड़ ना उमड़े। इसके अलावा बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी, सभी को सैनिटाइज किया जाएगा। प्रार्थना सभा को छोटा किया गया है ताकि लोगो का जमावड़ा कम हो। नाश्ते के जो स्टॉल चर्च के आसपास लगते थे, वो इस बार नहीं होंगे। हमारे नगर के संवादाता दिलीप माहेश्वरी ने मसीह समाज के प्रमुख सदस्य शैलेन्द्र साइमन से बातचीत करने पर उन्होने ने बताया इस वर्ष क्रिसमस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रात 12 बजे जलसा की आराधना होगी तथा कैपफायरिंग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। सांताक्लॉज इस बार बच्चों को गिफ्ट नहीं बांटेगें।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)