June 14, 2025

नपं अध्यक्ष, तरुण सिन्हा और मनोज सिन्हा ने सरकारी जमीन पर कर रखा था अतिक्रमण, प्रशासन ने हटाया

पूर्व में भी अतिक्रमण करने के कई आरोप लग चुके हैं

पायनियर संवाददाता-छुरिया

नगर पंचायत छुरिया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का बड़ा मामला प्रकाश में आने के बाद व् खबर प्रकाशन के बाद कल प्रशासन ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटा दिया। गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 03 स्थित शासकीय भूमि, खसरा क्रमांक 388 के लगभग 10 डिसमिल (4500 वर्ग फुट) पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनके रिश्तेदार तरुण सिन्हा व् मनोज सिन्हा द्वारा तार फेंसिंग कर कब्जा किए जाने के आरोप लग रहे थे। शासकीय अवकाश के दिन रातों-रात अवैध रूप से अतिक्रमण का कार्य किए जाने की खबर प्रकाशन के बाद नगर के निवासियों ने इस मामले की जमकर खिलाफत की और शिकायत भी दर्ज कराई। नगर पंचायत उपाध्य्क्ष ने भी इस अतिक्रमण को हटाने के संबंध में तहसीलदार से शिकायत की थी। जिसके बाद तरुण सिन्हा व् अन्य को नोटिस दिया गया लेकिन नोटिस नहीं लिए जाने की वजह से तहसीलदा द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को उख?वा दिया गया।
छुरिया के लोगों ने आरोप भी लगाया है कि विगत कुछ वर्षों में पूर्व अध्यक्ष के परिवार द्वारा उसी जगह पर अतिक्रमण किया गया था। इस पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा तहसीलदार छुरिया को आदेशित कर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।

पहले भी कर चुके हैं अतिक्रमण

बताया जाता है कि अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा् के परिवार द्वारा पूर्व में शासकीय तालाब में अतिक्रमण किया गया जहां भवन निर्माण किया गया है। इसकी स्वीकारोक्ति स्वयं अध्यक्ष द्वारा मीडिया के समक्ष की जा चुकी है। अध्यक्ष एवं उनके देवर द्वारा इसी तरह राजगामी व अन्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करा जमीन दलालों से अवैध प्लाटिंग व जमीन खरीदी बिक्री का अवैध कार्य करने की भी शिकायतें हैं। लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

  • नगर वासियों द्वारा आवेदन दिया गया था कि तरुण सिन्हा, मनोज सिन्हा एवं अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसका मौका मुआयना किया गया । एक डिसमिल जमीन है रोड में और तेरह डिसमिल शासकीय भूमि है जिस पर इनके द्वारा कब्जा किया जाना पाया गया ।तहसील न्यायालय द्वारा उन्हें कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन लगातार उनके द्वारा नोटिस नहीं लिया गया जिसकी वजह से एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटा दिया गया है और मौके पर मिले पाइप वगैरह को जब्त कर लिया गया है ।
    -कृष्ण कुमार बंजारे, तहसीलदार छुरिया
Spread the love