June 14, 2025

पेंशन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से उपर के पेंशनरों का सम्मान

पायनियर संवाददाता .मुंगेली
पेंशन दिवस के अवसर पर पेंशनर कल्याण संघ एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ तथा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरो को शालए श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इनमें लोरमी के दीनदयाल यादवए 106 वर्ष का अभिनंदन मुख्य अतिथि पुन्नूलाल मोहने ने शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मान किया व चरण स्पर्श कर पेंशनरों के प्रति सदभावना व्यक्त किया। पेंशनर दिवस पर सभा को संबोधित कर विभिन्न मांगों के प्रति शासन का ध्यान खींचा गया। इस अवसर पर नगर में पेंशनरों हेतु भवन के आवश्यकता पर जोर देते हुए भवन निर्माण कराने हेतु चर्चा की गई जिसमें मुख्यअतिथि पुन्नूलाल मोहने ने भव्य पेंशन भवन बनाने में विधायक निधि से सहयोग की घोषणा और उन्होनें अपने कवितामय स्वाभाव के अंदाज में तुकबंदी के साथ विचार व्यक्त करते हुए कहा बनेगा पेंशनर भवन तो नहीं होगा टेंशनए और इसके लिए उन्होनें वद्धा आश्रम की तरह भव्य भवन बनाने की मंशा जताई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संतुलाल सोनकर द्वारा पेंशनरो को आश्वास्त किया कि भवन निर्माण के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा। उन्होने भी भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सुरेश भारती ने उपस्थित पेंशनरों को प्रमाण करते हुए पेंशनर तथा वरिष्ठजनों को शासन के कल्याण कारी योजना की जानकारी देते हुए समाज कल्याण विभाग के सुरेश कुमार भारती ने पेंशनर हितो के अधिनियम 2007 का उल्लेख किया और पेंशनरों के संरक्षण के लिए एसण्डीण्ओण् साहब की अध्यक्षता में निर्मित अधिकरण का जिक्र किया और कहा कि यदि गुजर बसर में बच्चे साथ नही दे रहे हो तो शासन के नियम के अनुसार उन्हें भरण पोषण दिलाने की कार्यवाही करते हुए भरण पोषण दिलाया जायेगा। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी हुई है जो जरूरत मंदो को उनके बच्चों से भरण पोषण दिलाता है जिले में एक प्रकरण मुंगेली का आया था जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्हें भरण पोषण की राशि दिलायी गई है। इसकी जानकारी आपके संघ के सदस्य श्री पाठक से ले सकते है जो कमेटी के सदस्य है।

Spread the love