पायनियर संवाददाता-रायपुर
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के दो साल पूरे हो गए। विकास दर विकास की गाथा लिखते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों की कांग्रेस के केंद्रीय एवं वरिष्ठ नेताओं ने जमकर तारीफ की है। पूर्व राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया कहते हैं कि कम समय में देशभर के लिए कई माइल-स्टोन सेट करने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कई मायने में अनूठी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही सरकार न केवल कांग्रेस सरकारों के बीच अपनी अलग छाप लिए है बल्कि भाजपा सरकारों की तुलना में भी अतुलनीय है। पुनिया ने कहा कि न केवल इस दरम्यान कांग्रेस पार्टी ने एक के बाद एक उपचुनाव जीते, बल्कि पंचायत से लेकर नगर निगम और नगर निकाय हर चुनावों में स्थानीय जनता ने बघेल सरकार के कामकाज का मूल्यांकन करते हुए जीत के तोहफे से बार-बार नवाजा। इस बात की तस्दीक करता है कि 15 सालेां के भाजपा के कुशासन से छत्तीसगढ़ के लोग किस तरह खिन्न थे कि चुनाव दर चुनाव उन्होंने भाजपा को जड़ समेत उखाड़ फेंका। पुनिया ने कहा कि नरवा, गुरवा, बाड़ी जैसी खालिस स्थानियता लिए हुए योजनाएं हों या फिर किसानों की कर्ज माफी और धान के समर्थन मूल्य 2500 किए जाने की घोषणा। चुनाव में जो वादा कांग्रेस पार्टी ने किया, वो सब पूरा करने का अथक प्रयास दो सालों में मेहनत के साथ किया गया। सूबे की जनता की कसौटी पर केवल दो सालों में खरी उतरी है बघेल सरकार। जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस सरकार के मार्फत निरंतरता मिले इसके लिए छत्तीसगढियों ने तय कर लिया है कि दो दशकों तक रहेगी अब यही सरकार।
छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि पिछले पंद्रह सालों की भाजपा सरकार से भूपेश बघेल की केवल दो सालों की तुलना जनता करने के बाद जनता को इस बात का भान हो गया है कि भाजपा सरकार में केवल घोषणाओं का, जुमलों का, वादों का पिटारा उन्हें पकड़ाया गया। जनहित के काम कैसे होते हैं? कैसे किए जाते हैं? ये भाजपा की अन्य सरकारें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही छत्तीसगढ़ सरकार से सीख रही हैं। इससे अच्छा बहीखाता और क्या हो सकता है? चाहे सड़क, बिजली, पानी का मामला हो या फिर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तरोतर किए जा रहे कार्यों का, योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतारा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व जो घोषणा किया था उनमें सबसे महत्पूर्ण था, धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी। केंद्र की भाजपा सरकार के अडय़िल रुख के बावजूद बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों का ख्याल रखा। वादा निभाया। किसान, आदिवासी लेकर युवा, महिला सभी को लगता है कि कांग्रेस की सरकार भाजपा से कहीं बेहतर काम कर रही है। याद कीजिये, भाजपा सरकार हर साल कितनी लड़कियां छत्तीसगढ़ से गायब होने की खबर प्रमुखता पाती थी! बघेल सरकार ने उसे रोका है। दो साल पूरे होने पर यही वजह है कि बघेल सरकार को सूबे की जनता बधाई दे रही है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने उल्लेखनीय काम किया : माकन
एआईसीसी महासचिव अजय माकन ने कहा कि दो साल के अवधि किसी भी सरकार के लिए बेहद कम होती है खासकर अगर उसके कामकाज का मूल्यांकन करना हो! मगर केवल दो साल में छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने अप्रतिम काम किया है। कोरोना काल में जनकल्याण और जनस्वास्थ्य की बात हो या फिर देश की लगातार गिरती जीडीपी के बीच छत्तीसगढ़ में अपेक्षाकृत बेहतर आर्थिक संसाधन की बात, हर मोर्चे पर निश्चित रूप से बघेल सरकार ने फतह हासिल की है। जब देशभर में गाडय़िों की खरीदी गिर रही थी तो छत्तीसगढ़ में बढ़ रही थी- इस छोटे से मानक को ही अगर हम ध्यान में रखें तो पता चलता है कि विषम परिस्थिति में भी वहां के लोगों की परचेसिंग-पॉवर स्थिर रही। जाहिर है इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार की पॉलिसियों का नतीजा है। सूबे में खेत, खलिहान, किसान, नौजवान, महिलाएं सब खुशहाली की ओर अग्रसर हैं। बघेल सरकार को बधाई।
भाजपा की कुशासन को समाप्त किया : सुरजेवाला
एआईसीसी महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सबसे पहले मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को 15 साल की भाजपा कुशासन के बाद बेहतरीन 2 साल राज्य की जनता को देने को बधाई देता हूं। समाज के हर तबके के लिए जिस तरह चरणबद्ध योजनाएं चलाकर, समयबद्ध तरीके से उसे लागू किया गया वो वाकई नायाब नमूना प्रस्तुत करता है। नरवा, बारी जैसी योजनाओं को विदेशों में सराहा गया। गायों के उचित रखरखाव और गोधन के रूप में गोबर की सरकारी खरीद, इससे पहले शायद ही किसी ने देखी, सुनी हो। इससे गांव के गरीब गोपालकों के बीच कितना उत्साह है, ये कोई वहां जाकर ही महसूस कर सकता है। देशभर में किसानों को धान पर 2500 की एमएसपी मेरे ख्याल से केवल छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ही दे रही है। बघेल सरकार के दिखने में छोटी मगर वास्तव में ऐसी बड़ी योजनाओं के कारण ही कांग्रेस पार्टी ने एक के बाद एक चुनाव, उपचुनाव जीते। वोटरों का, स्थानीय जनता का विश्वास बघेल सरकार में बढ़ा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीब कल्याण, जन कल्याण, आदिवासी कल्याण, किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। मेरी ओर से छत्तीसगढ़ वासियों को इस अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएं।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)