June 16, 2025

सविधायक के बदौलत मिला बेलादुला कचंदा समिति को जीवनदान

पायनियर संवाददाता .जैजैपुर
अपने जुबान मे अड़े रहने के बदौलत ग्राम कचंदा के लोगो को मिला पुन: सोसायटी मे धान खरीदी का अनुमति। जैजैपुर के विधायक केशव चन्द्रा ने अपनी विधायकी को दांव मे लगा कर ऑदोलन मे लगे रहे इस परिश्रम का फ ल ग्राम बेलादुला एवं कचंदा के कृषको को लाभ मिला। ग्राम पंचायत कचंदा मे धान खरीदी के आदेश संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने दे दिया है। माननीय भुपेश बधेल मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ के आदेश का पालन किया गया जो कि सेवा सहकारी समिति कचंदा मे 2017-18 मे लाखो रू का धान खरीदी मे भ्रष्ट्राचार अधिकारी एवं किसान के द्वारा किया गया था इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने सन् 2020 तक धान खरीदी मे प्रतिबंध लगा दिया था। विधायक केशव चन्द्रा के मार्गदर्शन पर ग्राम बेंलादुला एवं कचंदा के किसान ने उग्र ऑदोलन किया जिसमे मुख्य भुमिका हमारे क्षेत्र के विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा ने अपना विधायकी को दांव मे लगा दिया । जिससे शासन की कुर्सी हील गई जिसके वजह से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने संयुक्त सचिव से कहना पड़ा कि 2020 धान न खरीदी का प्रतिबंध को हटा दिया जावे और सेवा सहकारी समिति कचंदा मे बेलादुला एवं कचंदा के किसानो का धान खरीदी की अनुमति दिया जावे । जिनके वजह से आज कचंदा मे पुन: धान खरीदी का प्रारंभ किया जा रहा है। अब बेलादुला एवं कचंदा के किसान के चेहरे खिल गये है। इस कार्य मे बहुजन समाज पाटी के कार्यकताओ का विशेष योगदान रहा जो कि धरना एवं चक्का जाम ऑदोलन मे भुखे प्यासे दो दिन बैठे रहे वही पर दोनो पंचायत के किसान भी अपनी फ सल को अपने ग्राम कचंदा मे खरीदी के लिए विधायक का समर्थन दिये जिनके वजह से विधायक की जीत हुई और धान बिक्री करने वाले किसान के चेहरे खिल उठे।
केशव प्रसाद चन्द्रा विधायक का नगर आगमन किसान कर रहे थे जब रायपुर से जैजैपुर विधायक आये तो बाबा गुुरूघासीदास जयंती के रोज पुष्पहार एवं आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किसानो ने किया। जिसमे प्रमुख रूप से राजकुमार चन्द्रा. देवसिंह चन्द्रा. भरत लाल भारद्वाज सरपंच.. मनहरण मनहर. महेन्द्र चन्द्रा..जोगेश्वर कुमार. जगदीश प्रसाद चन्द्रा. मुन्ना देवांगन. मोहन चन्द्रा. भागवत प्रसाद चन्द्रा. आदि। अब किसान को भी इस बात की सबक ले लेना चाहिए कि दोबारा अनिमित्ता न करे क्योकि कोई बड़ा किसान गलती करता है और छोटे किसान को सजा मिलती है । बड़ा किसान अपनी धान को सही बेचे और मापदंडो का पालन करे यदि धान खरीदी समय अधिकारी गलती करते है तो उन्हे सबक जरूर सिखाये और तौल से ज्यादा धान सोसायटी को न देवे। बड़े किसान भी अब हो जायेगे सर्तक यदि नही होगे तो कभी भी पुन: गाज गिर सकेगा किसान को छत्तीसगढ़ राज्य ने अच्छी कीमत दे रही है जिनसे अन्य राज्य से छ.ग. के किसान काफी खुस है सोसायटी मे धान खरीदी से ज्यादा धान नही दे न ही बड़े किसान बिना धान बेचे अपना रकबा न चढ़ावे जिनके वजह से छोटे किसान को समस्या से जुझना न पड़े। विधायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को ललकारा था कि यदि कचंदा मे 2020 मे घान खरीदी नही किया गया तो मैं अपना विधायकी को त्याग दंूगा जिसको मीडिया ने लगातार प्रकाशित किया जिससे मुख्यमंत्री तक बात गई और स्वंय जाकर किसान के साथ विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा मिले और मुख्यमंत्री को मजबूर कर दिये जिनके कारण छत्तीसगढ़ शासन को कचंदा सोसायटी मे धान लेने को मजबुर होना पड़ा और सयुक्त सचिव ने धान लेने का घोषणा कर दिया। जिसमे प्रमुख भुमिका हमारे क्षेत्र के किसान विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा का श्रेय जाता है जो कि मुख्य मंत्री को कचंदा मे धान खरीदी का आदेश देना पड़ा। जिनसे किसानो के चेहरे पर खुशी कि लहर दौड़ पड़ी ।

Spread the love