पायनियर संवाददाता-रायपुर
भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्व होने एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंभीर व शांत छत्तीसगढ़ में 2 साल में शराब माफिया, रेत माफिया, खनिज माफिया, कोयला माफिया, कबाड़ माफिया, जमीन माफिया, टेंडर माफिया, पैदा हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगो को, बेरोजगारों को, ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा है, और बाहर के ये सब माफिया छत्तीसगढ़ आकर काम कर रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2 साल में एक भी बेरोजगारों को रोजगार नहीं। बल्कि चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पा रही है। चयनित लोग इधर उधर भटक रहे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सबसे ज्यादा बलात्कार व महिला अपराध छत्तीसगढ़ में घटित हो रहे हैं। दूसरे तरफ, बलात्कारी को बचाने पुलिस पैसा लेती है, पुलिस आदिवासी बालाओं के अपराधी को बचाने सौदा कर रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 15 माह बाद किसानों को उनके धान का पैसा नहीं मिला है। इस वर्ष का धान का पैसा कब मिलेगा। भूपेश सरकार के राज में 7, 5 लाख आवास गरीबों के प्रधानमंत्री आवास बनने थे, राज्य सरकार बना नहीं पा रही है। गरीबों लिए मिले 5, 5 लाख प्रधानमंत्री आवास पैसे के कमी की कमी बताकर भूपेश सरकार नहीं बना रहे हैं। अग्रवाल ने कहा है संविदा, दैनिक वेतनभोगी, कांट्रेक्ट कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय उसे काम से निकाला जा रहा है। शासकीय कर्मचारियों को सम्मान की बात तो दूर उन्हें उनका हक ग्रेच्युटी वेतनवृद्धि, अवकाश, आवास का लाभ भी 2 साल में नहीं दे पाई जिनका वादा चुनाव घोषणा पत्र में किया था।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सर्व वृद्धा पेसन के 1000 एवम 1500 व सर्व महिला विधवा पेंसन के 1000 रुपये आज 2 साल बाद भी ये सरकार नहीं दे पा रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शराबबंदी के बजाय छत्तीसगढ़ के गली गली, गांव गांव सरकार के संरक्षण में अन्य राज्यों से आकर अवैध शराब बिक रही है । छत्तीसगढ़ में ड्रग्स माफिया, गांजा माफिया सब हावी हो गए है ।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 200 फूडपार्क का वादा कर 2 साल में 1 भी फुटपार्क नहीं बना पाई है। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी की योजना पूरी तरह फैल हो गई है। एक नरवा बना नहीं, गायों की हत्या गौठान में हो रही है। गौठानों का सरपंचों को भुगतान नहीं मिला है। सरपंच दर दर भटक रहे हैं । बॉस बल्ली से बने गौठान हवा में उड़ गए है। श्रम विभाग की योजनाएं बद पड़ी है। 300 करोड़ रुपये इस योजनाओं का जमा है। 2 साल में नवजवान, किसान, मजदूर, महिलाएं सब परेशान।
अब तो कांग्रेस का हाथ गांजा तस्करों के साथ भी नजर आ गया है : श्रीवास्तव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरायपाली के कांग्रेस विधायक केएल नन्द के दामाद को 21 किलो गांजा की तस्करी के आरोप गिरफ्तार किये जाने पर कहा है कि अब तो कांग्रेस का हाथ गांजा के तस्करों के साथ भी नजर आ गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है तबसे ही अपराधी, तस्करों की चांदी कट रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस भी कार्रवाई करने से बचती है। यही कारण है कि अपराधियों के हौसले बुंलद हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि गांजा तस्करी के इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये ताकि पता चल सके कि कहीं कोई संगठित गिरोह काम तो नहीं कर रहा है और उनके तार कहीं गिरफ्तार आरोपियों से तो नहीं जुड़े हैं? श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते नशे के कारोबार के चलते अपराधों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन इन सबसे प्रदेश की सरकार को कोई वास्ता ही नहीं रह गया है। अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ का दावा करने वाली कांग्रेस इन दो साल में पूरी तरह से विफल रही है। इस तरह से विधायक के रिश्तेदार ही जब गांजे की तस्करी में लिप्त हों तो फिर यही कहा जाता सकता है कि सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का जैसी ही स्थिति है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)