June 14, 2025

बेमेतरा पुलिस की अनूठी पहल युवाओं को भर्ती होने दे रहे ट्रेनिंग

पायनियर संवाददाता .बेमेतरा
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर नवागढ़ थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज और बेमेतरा पुलिस विभाग के द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए बीते दिनों हुए पुलिस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग दिया जा रहा है, जहां युवा रोज सुबह से ही थाना प्रभारी नवागढ़ और बेमेतरा पुलिस विभाग के नेतृत्व में पसीने बहा रहे हैं ताकि वह आगामी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पुलिस विभाग में सलेक्ट हो सके।
संसदीय सचिव (नवागढ विधायक) गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल नवागढ़ पहुंचे जहां उन्होंने युवाओं को आगे बढऩे प्रेरित किया। युवाओं को संबोधित करते हुए बेमेतरा पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने कहा की सच्ची लगन और मेहनत से काम करें साथ ही साथ खानपान और स्वास्थ्य पर ध्यान दें क्योंकि आने वाले समय में पुलिस की परीक्षा एक ही दिन रहेगा अगर उस दिन आप स्वस्थ नहीं रहे तो आपकी मेहनत बेकार चली जाएगी इसीलिए जरूरी है कि आप सुबह जब ट्रेनिंग में आए तो पूरी एनर्जी के साथ और हल्का नास्ता करके आये। और स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
संसदीय सचिव गुररूदयाल सिंह बंजारे ने बेमेतरा पुलिस विभाग की पहल की सराहना करते हुए थाना नवागढ प्रभारी और बेमेतरा पुलिस विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह से कार्य करने से युवाओं को प्रेरणा मिलता है साथ ही पुलिस और आम लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित होंगे और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास भी
बढ़ेगा। वही कार्यक्रम में पहुंचने
पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, थाना प्रभारी
अंबर सिंह भारद्वाज के द्वारा पुलिस मित्र नाम से युवाओं को टी-शर्ट प्रदान किया ताकि जब वे
पुलिस भर्ती में जाए तो एकरूपता दिख सके।

Spread the love