पायनियर संवाददाता .जशपुरनगर
एक सेवानिवृत्त शिक्षक से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर ५० लाख रुपए की लेवी की मांग करने और लेवी नहीं मिलने पर हथियार के साथ घर में घुस कर २० हजार की लूट व डकैती करने के साथ ही पेशी के दौरान पुलिस वाहन से अभिरक्षा से भागने के ६ साल से फरार आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार करने पर सफलता पाई है। स्थाई वारंटी को उसके घर से घुसकर दबोचा गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी बंश नारायण शर्मा ने बताया कि वर्ष २०१३ में लवाकेरा के ग्यारटोली में निवासरत् सेवानिवृत्त शिक्षक कुंजलाल सिंह के घर के बाहर पीएलएफआई के नाम ५० लाख रुपए लेवी की मांग को लेकर एक धमकी भरा पत्र दरवाजे में चिपकाया गया था। पत्र में ५० लाख रुपए देने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी के साथ पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर जयधर गोप का नाम लिखा गया था। उक्त प्रकरण में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था। इस विवेचना के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी अभय प्रताप कुजूर पिता अगस्तुस कुजूर नन्हेसर मगरकुंडा सिमडेगा निवासी को भी गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान यह पता चला था कि गिरफ्तारी से पहले १३ जनवरी २०१४ को अभय अपने साथियों के साथ मिलकर सेवानिवृत्त शिक्षक के घर हथियार से लैस होकर पहुंचे थे और धमकी देकर २० हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था।
लोरोघाटी से हुआ था फरार
गिरफ्तारी के बाद अक्टूबर २०१४ को पेशी के लिए कुनकुरी न्यायालय लाया गया था। वापसी के दौरान अभय पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर लोरोघाटी से फरार हो गया था। इस घटना में ६ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। घटना के ६ वर्ष बीत चुके हैं और तब से अभय की तपकरा थाना में दर्ज धारा ४५८,३८४, ३९५ और २५, २७ आम्र्स एक्ट के साथ ही दुलदुला थाना में दर्ज केस की धारा २२४ और ३४ के तहत पतासाजी की जा रही थी। उसके खिलाफ स्थाई वारंटी जारी किया गया था। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार के द्वारा जारी वारंटी तामिली पर गंभीरता से काम करते हुए एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर तपकरा थाना प्रभारी बंश नारायण शर्मा, राजेंद्र रात्रे, दिनेश्वर यादव और सुभाष पैंकरा ने सिमडेगा जाकर ६ साल से फरार गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपी अभय कुजूर को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)