मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान प्रचार रथ रवाना
पायनियर संवाददाता-जगदलपुर
शासन की महत्वकांक्षी योजना मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान” के तृतीय चरण हेतु प्रचार रथ को किया रवाना। इस अवसर पर राज्य कार्यक्रम अधिकारी (व्ही.बी.डी.) रायपुर डॉ. जितेन्द्र, संभागीय सयुक्त संचालक डॉ. विवेक जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर डॉ.आर के चतुर्वेदी द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
राज्य कार्यक्रम अधिकारी (व्ही.बी.डी.) डॉ. जितेन्द्र ने बताया कि जिले में मेलरिया मुक्त बस्तर अभियान के प्रथम चरण 15 जनवरी से 14 फरवरी 2020 तक 06 विकासखंड के 213 गाँव में लक्ष्य जनसंख्या 2 लाख 49 हजार 288 के विरूद्ध 2 लाख 53 हजार 295 लोगों का जाँच किया गया, जिसमे 5203 पॉजिटिव केस पाया गया जिनका मूलोपचार किया गया। द्वितीय चरण 10 जून से 31 जुलाई 2020 तक 7 विकासखंड में 328 गाँव में लक्ष्य जनसंख्या 3 लाख 81 हजार 580 के विरूद्ध 3 लाख 90 हजार 815 जाँच किया गया जिसमें 4900 पाजिटिव केस पाया गया जिनका मुलोपचार किया गया। अब तृतीय चरण में 15 दिसम्बर से 30 जनवरी 2021 तक लक्ष्य 7 विकासखंड के 198 गाँव के लक्ष्य जनसंख्या दो लाख एक हजार 480 एवं स्वास्थ्य विभाग की 222 टीम के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करेगी। गर्भवती माताओं में मलेरिया पॉजिटिव आना हाई रिस्क श्रेणी में आता है अत: पूरी गंभीरता से गर्भवती माताओं एवं बच्चों का मौलिक उपचार किया जाएगा। संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि गांव में लोग नियमित रूप से मच्छरदानी लगाकर सोये इस हेतु जन सहयोग से प्रतिदिन रात को 6 से 7 बजे के बीच सीटी बजाकर लोगों को जागरूक करने हेतु व्यवस्था की जाने की आवश्यकता है।
डॉ.आर.के.चतुर्वेदी द्वारा मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि मलेरिया के कारण गर्भवती माता एवं बच्चों में एनिमिया की कमी को दूर किया जा सकेगा। बच्चों के कुपोषण में कमी आयेगी। जन्म के समय शिशु के वजन में वृद्धि होगी। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा, साथ ही मनुष्य के रोगमुक्त रहने पर उसकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)