June 14, 2025

कवर्धा में गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई करें प्रदेश सरकार : अभाविप

नाबालिग आदिवासी छात्रा से गैंगरेप व धर्मांतरण के आरोपियों को बचा रही भूपेश सरकार : कमलेश दीवान

पायनियर संवाददाता-जगदलपुर

कवर्धा में हुए नाबालिग आदिवासी छात्रा का गैंगरेप व धर्मांतरण के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जगदलपुर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सिहरासार चौक में प्रदर्शन किया । अभाविप के विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश में बढ़ रहे बलात्कार की घटनाओं को रोकने में असफल हैं नतीजन आज घटनाओं को दबाया जा रहा है लेकिन अभाविप इस मामले में चुप नहीं रहेगी आंदोलन जारी रहेगा।
अभाविप के जिला संयोजक कमलेश दीवान ने कहा कि कवर्धा में एक नाबालिग आदिवासी छात्रा को पढ़ाई कराने के नाम से लाया गया और उसका धर्मांतरण करके गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया पीडि़ता ने जब आरोपियों का नाम उजागर किया तो कवर्धा पुलिस अधीक्षक ने सरकार के इशारे पर मामला दबाने का प्रयास किया। लेकिन जब एबीवीपी ने पीडि़ता की न्याय दिलाने प्रशासन से आरोपियों को कार्यवाही करने की मांग कि गई तो अभविप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके ले गई। श्री दीवान ने कहा कि भूपेश सरकार तत्काल परिषद कार्यकर्ताओ रिहा करें और बलात्कारियों पर कार्यवाही करें अन्यथा बड़े आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान अर्पित मिश्रा,कमलेश दीवान,गजेंद्र बघेल,शुभम बघेल,वरुण साहनी,आसमन बघेल,विकास पांडेय,अभिषेक राव, तिलक कशयप,छोलेश्वर भारद्वाज, ललित ,कृष्णा पांडे,गीता कश्यप, सत्यवती कश्यप,यमुना कश्यप, हेमवती, पदमा बघेल,छोटू बघेल,शंकर सेठिया मौजूद रहे।

Spread the love