June 14, 2025

अमर शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान युगों-युगों तक किया जाएगा याद : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने शहादत दिवस पर शहीद वीर नारायण सिंह को किया नमन

पायनियर संवाददाता-बलौदाबाजार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस के मौके पर उनके जन्मभूमि एवं कर्मभूमि सोनाखान के स्मृति स्थल में आकर उन्हे नमन करतें हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है। श्री बघेल ने इस दौरान शहीद वीर नारायण सिंह के स्मृति में बनें संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान श्री बघेल ने कहा है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवशाली इतिहास में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।
बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत वीर नारायण सिंह ने सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का की भावना का संचार किया। सन् 1856 के भयानक अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। शहीद वीर नारायण सिंह के देश की आजादी तथा मातृभूमि के प्रति समर्पण, बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, महिला बाल विकास मंत्री अनिता भेडिय़ा,स्कूली शिक्षा एवं आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव प्रसाद राय,कसडोल विधायक शकुंतला साहू बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेन्द्र दीवान सहित जनप्रतिनिधि गण एवं आदिवासी समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले में शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर उनकी जन्मस्थली सोनाखान पहुंच कर उनके वंशजों के घर में मुलाकात कर बातचीत की। बघेल ने उनके वंशज राजेन्द्र सिंह दीवान, नरेन्द्र सिंह दीवान, कीर्ति कुंवर दीवान, जीराबाई सहित अन्य वंशजों से मिलकर परिवार के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने वाली पेंशन की भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह के वंषजों के जमीन के संबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देष दिए। उनके वंशजों के घर पर वीर नारायण सिंह की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मुख्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर षिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.षिवकुमार डहरिया,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

Spread the love