June 14, 2025

बुलेट में तेज आवाज सायलेंसर वालों की अब खैर नहीं, दो पर कार्रवाई

विजिबल पुलिसिंग के तहत कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

पायनियर संवाददाता-गरियाबंद

विजिबल पुलिसिंग के तहत कोतवाली पुलिस की कार्यवाही । सीनियर सिटीजन के आग्रह पर तेज आवाज वाले बुलेट मोटरसाइकिलों का काटा गया चालान । अंधेरे में छिपे बैठे लोगों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा अपराध नियंत्रण, पुलिस की मौजूदगी एवं जनता तक सीधे संवाद स्थापित करने हेतु अनूठी पहल की जा रही है।
इस कार्यक्रम का नाम विजिबल पुलिसिंग रखा गया है। इसके तहत पुलिस प्रत्यक्ष रूप से जनता से सम्पर्क कर कर समस्याओं का शिघ्र निराकरण करना तथा असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कारवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों का सिटी कोतवाली गरियाबंद में कड़ाई से पालन किया जा रहा है, पुलिस कप्तान के उक्त अभिनव पहल को सार्थक बनाते हुए कोतवाली प्रभारी वेदवती दरियो द्वारा लगातार नगर के प्रत्येक मोहल्ले, तथा गांव गांव जाकर जनता से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है तथा लोगों के शिकायत समस्याओं का शिघ्र निराकरण किया जा रहा है, इसी कड़ी में शाम के समय अंधेरे में मंदिरों, तालाबों तथा सुनसान जगहों में अकारण बैठे, तथा नशे में धूर्त व्यक्तियों को प्रतिबंधित करने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि नगर गरियाबंद में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा अपने बुलेट मोटरसाइकिल का सायलेंसर निकाल कर तेज आवाज वाले सायलेंसर तथा हूटर लगाकर तेज वाहन चलाने के सम्बंध मेंगर के सीनियर सिटीजन द्वारा थाना प्रभारी से शिकायत की गई थी जिसके निराकरण हेतु विजिबल पुलिसिंग के दौरान 02 बुलेट मोटरसाइकिल के चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर तेज आवाज वाले सायलेंसर को निकलवाया गया है। नगर में शाम के समय एक महिला नगर निरीक्षक को पैदल घूमते देख नगर के लोगों ने पुलिस कप्तान के अनूठी पहल की जम कर प्रसंसा कर रहें हैं वहीं नगर की महिलाएं तथा बालिकायें अपने आपको पहले से और अधिक सुरक्षित महसूस कर रही है।

Spread the love