July 1, 2025

किसानों का आंदोलन कांग्रेस ने किया हाइजैक

समर्थन देकर खुद आगे खड़े हुए, दुकानें बंद करवाई

पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव

किसान बिल के विरोध में उतरे किसानों का आंदोलन कांग्रेस हाइजैक करती नजऱ आ रही है। मंगलवार को किसान संघों के राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान पर कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर दुकानें बंद करवाई। तुमड़ीबोड़ में भी नेशनल हाईवे पर कांग्रेस ने दोनों ओर चक्का जाम किया। इस दौरान किसान नेता भी चक्काजाम में शामिल हुए।
किसान संघ ने विभिन्न संघ, संगठनों से बंद का समर्थन करने की अपील की थी। जिस पर कैट और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उन्हें समर्थन दिया था। शहर में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। चेंबर ने दोपहर दो बजे तक दुकानें बंद रखने का ऐलान किया था बावजूद इसके शहर में आधी दुकानें खुली रहीं। दूसरी ओर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत सिक्ख किसानों के समर्थन में आज यहां सिक्ख समाज की महिलाएं भी सड़क पर उतरीं। उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी की और केंद्र सरकार से किसान बिल वापस लेने की मांग रखीं। वहीं आदिवासी समाज के युवाओं ने भी बंद को लेकर अपना समर्थन दिया और प्रदर्शन किया।

दुकानें बंद करवाई

किसान बिल के विरोध में राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान को छत्तीसगढ़ सरकार ने भी समर्थन दिया है। कांग्रेस ने इस बंद को लेकर शहर में कई तैयारियां की थी। सोमवार को कांग्रेस की ओर से बंद का समर्थन करने व्यापारियों से अपील की गई थी। इसके लिए बकायदा शहर में प्रचार-प्रसार किया गया था। इसके बाद मंगलवार की सुबह कांग्रेसी दल-बल के साथ शहर की सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने शटर खुली दुकानें बंद करवाई। कांग्रेस नेताओं के इस रवैये को लेकर कुछ व्यापारियों में गुस्सा भी देखने को मिला और वे इससे असंतुष्ट नजऱ आए।

26 नवंबर से जारी है आंदोलन

केंद्र की तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने एवं समर्थन मूल्य गारंटी कानून की मांग को लेकर लाखों किसान 26 नवंबर से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत बंद के आह्वान पर मंगलवार को दोपहर तक व्यापारियों ने समर्थन दिया और दोपहर बाद शहर की दुकानों के ताले खुल गए थे। वहीं इस बंद में आपातालीन सेवाओं को मुक्त रखा गया था। वहीं शहर में बंद के आह्वान को लेकर रैली भी निकाली गई।

Spread the love